अध्यक्ष सांखला, सचिव लोढा तथा कोषाध्यक्ष घडिया को न्यायालय ने दी मान्यता
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के लम्बे समय से चल रहें विवादों को राजस्थान उच्च न्यायालय ने लगाया विराम। पूर्व सचिव द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ ने सांठ गांठ कर लम्बे समय तक क्रिकेट को जिला क्रिकेट संघ की गतिविधियाँ चला रहे थे। जिसमें प्रतिभावान खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। जिससे काफी लम्बे समय से जिला क्रिकेट संघ के निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में 2011 में याचिका तैयार कर चुनौती दी गई थी।
गत 12 फरवरी को उच्च न्यायालय का फैसले द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी के पक्ष में फैसला देते हुये राजस्थान क्रिकेट संघ को इस संबंध में आदेश जारी कर सिरोही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजीवसिंह सांखला, सचिव संयम लोढा, कोषाध्यक्ष नटवरसिंह घडिया को मान्यता देकर जिला क्रिकेट संघ की गतिविधि चलाने हेतु आदेशित किया है। इस संबंध में राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव सौमेन्द्र तिवारी द्वारा बत एक मार्च को पत्रांक जारी आदेश अनुसार सिरोही जिले के समस्त क्रिकेट गतिविधियों को चलाने हेतु जिला क्रिकेट संघ के सचिव संयम लोढा को निर्देशित किया है साथ ही इस संबंध में सचिव राजस्थान क्रिडा परिषद् जयपुर व रजिस्ट्रार सहकारी समिति जयपुर को पत्र द्वारा अवगत करवाया गया है।
इन्होंने दी जीत पर बधाई
इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवम् खिलाडी जोरावर सिंह राठौड, मदनसिंह, अशेक गहलोत, मदन रावल, देवेन्द्रसिंह, मोहम्मद असलम, राजेन्द्रसिंह देवडा, जगवीरसिंह, शैतान स्वरूप मीणा, महेन्द्रसिंह उमड, सत्येन मीणा, विजय कल्ला, रंजी स्मिथ, गोविन्दसिंह देवडा, गुलजार खांन, मुजिब खांन, मुकेश मीणा, गोविन्द मीणा, मनोहर सांखला, बलवीरसिंह, इम्तियाज खांन, भरत धवल, गोपाल दाणा, चंद्रशेखर चीनी, पप्पन खांन, सुनील मेहर, शाकिर नबी, गुलाब नबी, फिरोज खांन, मानसिंह, सिकन्दसिंह, मोहन पटेल, नदीम खांन, सौरभ देवेन्द्र, चंद्रपालसिंह राठौड आदि ने जिला क्रिकेट संघ के सचिव संयम लोढा, संजीव सिंह, नटवरसिंह को इस जीत पर बधाई दी गई।साथ ही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजीवसिंह सांखला ने कहा कि हम क्रिकेट को गांव तक ले जाकर प्रतिभाओं को खोंजेंगे। क्रिकेट के कोषाध्यक्ष नटवरसिंह घडियां ने कहा है कि सिरोही जिले में क्रिकेट साफ सुथरी क्रिकेट गतिविधियां होगी।
इनका कहना है
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के शीतल पडी गतिविधियो को सुचारू रूप से चलाने के लिए खिलाडियों को अच्छा प्लेटफ ॉर्म प्रदान करेंगे साथ ही सिरोही के ग्रामीण एवम् शहर के खिलाडी राजस्थान में अपनी प्रतिभा को निखार सके। उन्होनें कहा आज सिरोही के क्रिकेट प्रेमीयों की जीत हुई है।
संयम लोढा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव
संपादक
हरीश दवे, सिरोही