नेहरू युवा केन्द्र के युवाओ ने बिखेरी राजस्थान के संस्कृति की झलक: माउंट आबू


| February 28, 2016 |  

राजस्थान भारत स्काउटस व गाईड एडवेंचर सेन्टर शिविर माउन्ट आबू के मंच पर नेहरू युवा केन्द्र सिरोही युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । माॅ सरस्वती की वंदना कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला सतरीय सास्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के लिये नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिगर ,अध्यक्षता नारायणसिंह भाटी प्रतिपक्ष नेता, विशिष्ट अतिथ के रूप मे सहायक अभियंता संजीव संचंती, राजकुमार परमार, शारदा कुमारी सरपंच उडवाडिया के सानिध्य मे किया ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राजेन्द्रसिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि यह एक जिला स्तरीय साॅस्कृकि कार्यक्रम है जिसका उद्ेदृय राष्ट्र की अखंडता और सद्भावना व देश प्रेम की भावना को पैदा करना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे लोक कला की छीपी हुई प्रतिभा को उजागर कर युवाओं को आगे आने का अवसर प्रदान प्राप्त होता व सांस्कृतिक कला के प्रति रूबरू होने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री सुरेश थींगर ने उपस्थित दर्शक गणों को उदबांद्व्न देते हुए कहा की इस प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम करने से युवाओं मे देश के प्रति कला केा आगे तक पहुचाने व कलाकारो को अपनी कला को उजागर करने का का अवसर मिलता है व य भी कहा कि युवा को इस प्रकार के कार्यक्रमो को करने के लिए राष्ट के प्रति समर्पित होने के लिए अवसर मिलता है।

scout-ground-news-3

इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता नारायणसिह भाटी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये जाने किये वाले कार्यो को सराहना की । नेहरू युवा केन्द्र के जिले के अलावा भी युवा मण्डलो के युवाओ ने बडी उत्साह के साथ भाग जिया । कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्रसिंह भाटी सी ओ स्काउटस ने किया । कार्यक्रम मे सहयोग नेहरू युवा केन्द्र के श्री ज्ञान प्रकाश हीराराम आदि का सक्रिय सहयोग रहा । इस अवसर पर ललित बोहरा व गजेन्द्रसिंह ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर कार्यक्रम मे प्रस्तुती के तहत सर्व प्रथम सिरोही जिला नेहरू युवा मण्डल मुंगथला के कलाकारो नें यह देश है वीर जवानों का देश भक्ति गीत की प्रस्तुती दी नेहरू युवा मण्डल आवल ने गरासिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकगणो का मनमोह लिया, कलाकारो मे आदिवासी गरासिया महिलाओ ने अपनी कला एक साथ सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया ,सिरोही की पीपलकी के जय श्री द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया,नेहरू युवा मण्डल उडवारिया के कलाकारो ने अमलीडो गीत पर रंगीन वेश भूषा में नृत्य प्रस्तुत किया श्री किशनलाल पार्टी ने लोक गीत रूणिचा मेला में चालो आपी, गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया।

आवंल के ही कलाकारो ने चूडी चमके गीत प्रस्तुत किया। साथ ही कार्यक्रम मे इण्डयन -इण्डियन, रघुपती राघव राजाराम ,ये ईश्क और लोक गीत, भैरूजी लटियाला आदि गीतो के के साथ ही नृत्य की प्रस्तुती दी गयी। जिससे सुनकर कार्यक्रम स्थल पर दर्शकगणो की तालियो से पुरा पाण्डाल गुॅज उठा।

संपादक
कमलेश प्रजापत, माउंट आबू

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa