माउंट आबू, 1 जुलाई। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ग्लोबल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में बुधवार को 108 स्वेच्छिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।
महान सेवा है रक्तदान करना, डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी इंटरनेशनल, इंडियन मेडिकल ऐसो. माउंट आबू शाखा व ग्लोबल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते उपखंड अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान करना महान सेवा है। दूसरों की जीवनरक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म है। रक्तदान जाति, धर्म के भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक एकता का परिचायक है। रक्तदान की प्रवृति को बढ़ावा देने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए।
नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने और उनकी जान बचाने में किया गया सहयोग अतुलनीय है। अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छिक रक्तदान करना चाहिए।
ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि रक्तदान देने से कोई कमजोरी नहीं आती हैै। रक्तदान करने के बाद फिर तेजी से रक्त बनना आरंभ हो जाता है। रक्त की हर बंूद कीमती है। रक्तदान कर किसी व्यक्ति का जीवन बचाना अमूल्य दान है।
पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश, केरिपुबल डिप्टी कमांडेंट टी. एम. करकडे, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील आचार्य, भारत विकास परिषद क्षेत्रीय संरक्षक सौरभ गांगडिय़ा, जिम्मी वाणिया, शैलेष पटेल, हरनाम सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में १०८ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जनजागरूकता का संदेश दिया।