आबूरोड | ऑस्टियोमाइलाइटिस बीमारी में इंफेक्शन के कारण हड्डियां गलने लगती है, जोकि धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है, यह बीमारी बहुत ही कम लोगो में पाई गई है भारत में प्रति वर्ष इस बीमारी के लगभाग 5000 मरीज़ सामने आते है |
जब आबूरोड के उपलागढ़ का एक राजकीय विद्यालय का विद्यार्थी इस बीमारी का शिकार हुआ तो उसके अध्यापक ने इलाज के लिये 1.5 लाख रुपये जुटा लिये | लेकिन अध्यापको द्वारा जुटाये गये रूपये अब तक हुए उपचार में लग चुके है और एक महीने बाद फिर ऑपरेशन होना है जिसके लिए करीब 2 से 2.5 लाख की और आवश्यकता पड़ने वाली है अतः अध्यापको द्वारा आमजन से गुहार लगाई जा रही है की प्रेम कुमार की मदद के लिए अब वह आगे आये और योगदान करे |
प्रेक कुमार के पिता का खाता विवरण कुछ इस प्रकार है:-
खाता संख्या: 408702010004873
खाता धारक: सबुरा राम
IFSC: UBIN0540871
नोट: यह पोस्ट अध्यापको को इस आदिवासी विध्यार्ती की मदद में सहयोग करने बाबत प्रकाशित की गई है, अतः आप घटना की पुष्टि एवं योगदान करने से पहले वास्तविक की पड़ताल करने के लिये स्वतंत्र है |
इस मुद्दे पर पहले प्रकाशित खबर
ऑस्टियोमाइलाइटिस से पीड़ित विध्यार्ती के लिये शिक्षक ने जुटा लिये 1.5 लाख रूपये