आबूरोड। अंबेडकर प्रतिमा का रंग रोगन कर माल्यार्पण कर पुनस्र्थापित किया गया। 3 दिन पूर्व मानपुर तिराहे पर अंबेडकर प्रतिमा पर शरारती तत्वों द्वारा रंग डाल देने से व्यवहार गहरा गया था जिसके बाद अम्बेडकर सेवा समिती, कांग्रेस, भाजपा, शिवसैना सहित विभिनन संगठनो ने इसका विरोध करते हुये मानपुर तिराहे पर रास्ता जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने कि मांग की गई थी। वही पुलिस अधिकारीयो के आशवासन के बाद रास्ते को खोला गया था।
आज 3 तीन पूरे होने पर प्रशासन ने हरकत मे आते हुये सवेरे उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला कि अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे आबूपर्वत उपाधीक्षक विजय कुमार, तहसीलदार मनसूख डामोर, शहर थानाधिकारी सहित अम्बेडकर सेवा समिती, कांग्रेस, भाजपा व अन्य संगठनो के पदाधिकारीयो के बिच वार्ता हुई ओर पुलिस प्रशासन के आशवासन के बाद मुर्ति को पुन: रंगरोगन कर स्थापित रने पर सहमति बनी। बैठक में उपाधीक्षक आबू पर्वत ने बताया कि पुलिस इस पर गंभीर जिला पुलिस अधीक्षक उपाधीक्षक एवं अन्य अधिकारी कार्रवाई के लिए गंभीर है उपखंड अधिकारी सुरेश ओला ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व संगठनों से पुलिस और प्रशासन को कार्य करने देने वह शासन द्वारा इस पर गंभीर एक्षन लिए जाने की बात कही वह मूर्ति को रंग रोगन कर पुन: स्थापित किए जाने के लिए कहा इसके बाद अंबेडकर सेवा समिति भाजपा कांग्रेस और अंय संगठनों के लोग मानपुर पहुंचे तथा मूर्ति का रंग रोगन कर उसे पुन: स्थापित किया गया |
इस दौरान युवा कांग्रेस के लोक सभा प्रभारी नवीन सांखला ने कहा की सरकार के आने के बाद हो रही घटनाओं मे नर्सिंग स्टाफ के साथ हुई घटनाओं का उल्लेख किया इस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनेती करने के लिए नहीं है प्रशासन अपना कार्य कर रहा है इसके बाद सभी मानपुर पहुंचे हो मूर्ति हो रंगरोगन कराकर पुनस्र्थापित कराया बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश ओला, पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, यूआईटी अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश कोठारी तहसीलदार मनसूखलाल डामोर अंबेडकर सेवा समिति के राजेंद्र परिहार, कांग्रेस के लोक सभा प्रभारी नवीन सांखला, पूर्व पार्षद माधव मारू,गणपत मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।