एच.जी.इंटरनेषनल स्कूल में भारतीय षास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध नृत्यांगना संगीत नाटक एकादमी द्वारा सम्मानित डा. मालाबिका मित्रा ने नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्री एल.एम. षर्मा के अनुसार स्पिक मैके द्वारा संचालित षास्त्रीय संगीत में कथक नृत्यांगना ने विभिन्न नृत्य मुद्राओं की प्रस्तुति द्वारा सबका मनमोह लिया। सभी छात्रों ने हर्शित होकर बार-बार तालियाँ बजाईं साथ ही सह कलाकार पंडित दीनानाथ मिश्र ने तबले की ताल तथा पंडित आनंद ने हारमोनियम के साथ श्रीकृश्ण की बाल कलाओं व नटराज की नृत्य मुद्राओं को संगीत द्वारा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का षुभारंभ एच.जी.आई. स्कूल के संस्थापक श्री होडल सिंह चैधरी, प्राचार्य एल.एम. षर्मा व श्री अनिल षर्मा ( प्राचार्य एल.पी.एस. जेकेपुरम) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल प्रबंध समिती से श्रीमती स्वाती चौधरी व नवनीत चैधरी ने सभी मेहमानों को षाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।