27 निर्दलीय रूप में खडे माउंट आबू नगर पालिका पार्षद उम्मीदवारो को मिले चुनाव चिन्ह


| November 15, 2014 |  

माउन्ट आबू में नगरपालिका चुनाव के आज उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिये गये। इस बार नाम वापस लेने के बाद 20 वार्डो मे कुल 67 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 20-20 उम्मीदवार भाजपा व कांग्रेस के है इसके अलावा 27 उम्मीदवार निर्दलीय रूप में खडे है। यहां अभी तक जिस प्रकार की चर्चा चल रही है दोनो ही पार्टियों को बहुमत मिलना मुशिकल सा लग रहा है और लगता है इस बार भाजपा के ज्यादातार उम्मीदवार निर्दलीय रूप में है और वे निर्दलीय रूप में अपनी किस्तम अजमा रहे है उन्हे विधायक समाराम गिरासिया, जगसीराम कोली, सिरोही जालौर सांसद देवजी पटेल ने काफी बैठाने के प्रयास किये लेकिन आखिर उसके बावजूद सिर्फ 4 उम्मीदवारो ने ही अपना नाम वापस लिया है बाकी मैदान में डटे हुए है।

अब भाजपा को भी लगने लगा है कि अगर उनके उम्मीदवार जीत कर नहीं आते है तो वे अपने ही पार्टी के बागी उम्मीदवारों से बातचीत कर फिर निर्दलीयो ंके सहारे भाजपा का बोर्ड बनायेंगे। इधर चाहे 14 नवम्बर तक ही नाम वापस लिया जाना हो लेकिन अभी भी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी इस प्रयास में है कि जो निर्दलीय उम्मीदवार उनके समीकरन को बिगाड रहा हो वे किसी तरह से भाजपा के समर्थन में वापस आ जाए। कुल मिलाकर मामला यहीं बनता है कि चाहे पहले भाजपा का बोर्ड रहा हो और जिस प्रकार पहले भी एक बार निर्दलीयों के सहारे बोर्ड बनाना पडा था वह बात इस बार भी दोहरार्इ जा सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष देवी सिंह देवल ने दावा किया है कि जिस प्रकार से पिछले 5 साल में कांग्रेस के बोर्ड ने काम किया है निशिचत रूप से इस बार भी जनता उनके काम को सराहेगी और फिर कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। माउन्ट आबू में कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारो सहीत निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने अपने चुनाव कार्यालय की शुरूआत कर दी है एवं प्रचार प्रसार भी प्रांरभ कर दिया है।

News Courtesy: Anil Areean
Edited By: Er. Sanjay

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa