उपखंड अधिकारी डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी के निर्देशानुसार आरणा ग्राम में कृषि भूमि में लगाये गए टेंट को हटवाया गया एवं नए बने चबूतरे को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया एवं पुनः बिना स्वीकृति के व्यवसायिक उपयोग नहीं करने को पाबंद किया गया उक्त मौके भू अभिलेख निरीक्षक कुंज बिहारी झा , पटवारी रामलाल ,पटवारी प्रभु राम सहित सदस्यगण मौजूद थे।
आबू पर्वत में सीज की करवाई लगातार जारी है
आबू पर्वत में उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी के निर्देशन पर नगर पालिका द्वारा अंजली गेस्ट हाउस जो राजेंद्र मार्ग पर स्थित है वह गेस्ट हाउस अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था जिसे सीज किया गया, होटल हिलॉक के समीप अथिति पेन गेस्ट हाउस भी अवैध रूप से संचालित था जिसे सीज किया गया एक होटल में अवैध रूप से टीन शेड लगाया गया था जिसे जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया एक होटल की संपत्ति पर वर्कशॉप के दो रूम को सीज किया गया
आबू पर्वत में सीज की लगातार दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी के निर्देशन पर कार्यवाही की जा रही है सीज की कार्यवाही के समय राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा, आरो जितेंद्र व्यास, स्टोर कीपर राज किशोर शर्मा, सफाई निरीक्षक संगीता घारू , सफाई कर्मचारी इत्यादि मय जाब्ता टीम मौजूद थे |