आबूरोड | स्वामी विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में सी.आई.टी महाविधालय में अभियांत्रिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑ.एन.जी.सी के मनोहर सिघंल जी ने की। उन्होने अपने उद्बोधान में विधार्थियों को महानुभवों की जीवनी से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं ने कई तरह की तकनीकि प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम इंजिनीयरिंग मार्वल पर प्रजेन्टेशन हुये जिसमें पिछले दस सालों की तकनीकि उपलब्धियों पर सभी टीमों ने प्रस्तुतियां दी।
इसमें डी-बगर्स टीम विजयी रही। इसके बाद ’’एक्युरियस यू’’ नामक प्रश्नोत्तरी हुई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से मानसिक उत्सुकता की परख हुई जिसमें रॉयल बेन्चर्स टीम विजयी रही। टेक्नो-टास्क नामक प्रतियोगिता सबसे रोमांचकारी रही जिसमे टीमों को कई चरणों में अपनी क्षमता साबित करनी थी। अत्यन्त कडे मुकाबले के बाद आखिरकार आई-फर्स्ट टीम प्रथम आने में कामयाब रही। सपांदन लेखन में भी सभी टीमों ने विविध विषयोें पर अपने-अपने लेख प्रस्तुत किये। स्टार्ट-अप आईडिया प्रतियोगिता में विधार्थियों ने एक सफल व्यवसाय खोलने के विचार प्रस्तुत किये। भाषा शैली पर अधारित एक लघु नाटिका अभियांत्रिकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। हास्य से भरपूर इस लघुनाटिका ने सभी को लोट-पोट कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रोजेक्ट प्रजेन्टेशन रखा गया। इसमे अलग-अलग वैज्ञानिक पद्वति को इस्तमाल करते हुये विधार्थियोें ने प्रोजेक्ट बनाये जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट मेंकिग वेव्स टीम का रहा। कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में निदेशक श्री तेजस शाह ने छात्र संघ के सदस्य एवं महाविधालय के सभी विधार्थियों को एक उच्चस्तरीय तकनीकि कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये बधाई दी। साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं से आगे भी नई तकनीकि विकसित करने को प्रेरित किया।