आबू रोड़ के कइ जगह जहा छोटे मोटे दूकान्दार वसूल रहे हे रिचार्ज किमतो पे 2 – 4 रू ज्यादा, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, आईडिया या एयरसेल ग्राहको को हो रही हे मुशकिले |
इस मुद्दे पर और रौशनी डालने के लिए हमारे टीम के सदस्यों ने खुद जाकर आबू रोड की विभिनं दुकानों से कराये रिचार्ज |
सहर के कुछ दूकानो पे जब हमारी टिम के कुछ सदस्यों ने रिचार्ज कराया तो यह मुद्दा यकीन में बदल गया ओर पता चला की 10, 20, 30 रू के रीचार्ज पे वसूल रहे हे दूकान्दार 2 से 4 रू, जब आबू टाइम्स के सदस्यों ने अधीक किमत देने से इनकार किया तो कुछ यु जवाब मिला:
” हमे इन रिजार्ज पेे कुछ आमदनी नही मिलती, इसलिए आपको 2 रूपये और देने होंगे या फिर आप कही और से रिचार्ज कराये “
जिस तरह इस भागती दोड़ती जिंदगी में मोबाइल हमारे जीवन का एक बहुमूल्य हिस्सा बन गया है हमे मजबूरन दुकानदारो ओ अधिक दाम चुकाने पड़ रहे है |
जरूरत है की सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाये जिससे की ग्राहकों को भी कोई परेशानी ना हो और दूकान दार भी अधिक दाम मांगने पर मजबूर ना हो
Proposed By : Stanley McCarthy
Edited By: Er. Sanjay