आबूरोड | सिरोही जिले के आबूरोड में स्थानीय किसानों ने व्यापारियों के विरुद्प्रध प्रदर्शन करते हुए मंडी के अंदर, व्यापारियों द्वारा पालनपुर, गुजरात व अन्य राज्यों से सब्जी लाने का विरोध किया |स्थानीय किसानों ने व्यापारियों द्वारा स्थानीय किसानों से माल नहीं खरीदने व बाहरी राज्य गुजरात के पालनपुर से सब्जी लाकर विक्रय करने पर किसानों ने विरोध जताया विरोध को देखते हुए तहसीलदार दिनेश आचार्य मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की |
किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा बाहर से सब्जी लाकर यहां बेची जा रही है जबकि स्थानीय किसानों के पास सब्जी की पैदावार खूब है और वह भी यही बेचना चाहते हैं लेकिन व्यापारियों की मनमानी के चलते किसानों से कोई यहां सब्जी नहीं खरीद रहा है ऐसे में किसानों को नुकसान भी हो रहा है वहीं व्यापारियों द्वारा पास के राज्य गुजरात पालनपुर से सब्जी लाने पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है |
पालनपुर में कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं ऐसे में किसी बाहर राज्य से सब्जी लाना एक घातक है इस पर तहसीलदार ने किसानों से समझाइश कर मामले को शांत किया साथ ही सभी व्यापारियों को भी स्थानीय किसानों से सब्जी खरीदने के लिए पाबंद किया व बाहर से कोइ सब्जी लाने पर रोक लगा दी इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल पालिका ईओ टीकम चारण रीको थानाधिकारी राण सिंह, समाज सेवी भंवर सिंह राजपुरोहित समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे |
आबूरोड़ | योगेश प्रजापत | 23/04/2020