14 जुलाई को सात घूम पर टूरिस्ट के साथ हुई थी मारपीट, 15 जुलाई को थाने में हत्या का मामला दर्ज.


| July 19, 2024 |  

14 जुलाई को हुई सात घूम पर टूरिस्ट के साथ हुई थी मारपीट, मामूली बात पर कहासुनी, 15जुलाई को थाने में हत्या का मामला दर्ज |

माउंट आबू शहर के पुलिस थाने में मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ। मृतक साहिल कुमार पुत्र नवीन भाई, उम्र 25, निवासी 65 अयोध्या नगर सोसायटी मानव धर्म आश्रम के सामने गांधीनगर लिंक रोङ मेहसाना गुजरात के साथ मारपीट और हत्या को लेकर मामले की रिर्पोट पुलिस में दी गई। जिस पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

मंगा भाई पुत्र पन्ना भाई निवासी पाटन गुजरात ने पुलिस थाने में सोमवार को मारपीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की रिपोर्ट दी। मंगाभाई उम्र 38, निवासी पाटन पेशा मजदूर, ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि में और मेरे भांजा संजय, साहिल और मेरे भतीजे किरण, निकुल और रिश्तेदार मयंक सहित कुल 7 जने, 14 जुलाई को सुबह 10- 11 बजे माउंट आबू घूमने के लिए गुजरात से आए थे। माउंट आने के बाद हमने नक्की झील में वोटिंग करें और माउंट घूम कर दोपहर 2 – 2:15 बजे वापस जाने के लिए माउंट से रवाना हो गए। माउंट के सात घूम पर हम पहुंचे और गाड़ी को एक तरफ खड़ा करके टॉयलेट के लिए रुके। उस वक्त दोपहर के करीब 3 बजे रहे थे ।जहां हमने गाड़ी रुकी वहां पहले से ही दो व्यक्ति दीवार पर बैठे हुए थे । उनके पास बाइक खड़ी थी। हम गाड़ी से सभी नीचे उतरकर आसपास खड़े हुए। मेरा भांजा साहिल दीवार पर बैठे दो लड़कों की तरफ गाड़ी से उतर कर खड़ा था । तभी साहिल की उन दो लड़कों से गाली गलौज होकर बोलचाल हो गई । तब मैं उनके पास गया और साहिल को उनसे दूर किया और साहिल को हमारी गाड़ी के पास लेकर आ गया। फिर साहिल गाड़ी के पास ही खड़ा था। मैं वापस दीवार के पास चला गया ।

कुछ समय बाद ही तीन लड़के माउंट आबू की तरफ से बाइक पर आए और उन दो लड़कों के पास आकर रुके। फिर कुल पांच जने हमारी तरफ आए और आते ही हम पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। हमें घेर कर मारने लगे। जिनमें से एक के हाथ में चाकू और एक के हाथ में कलिप जैसा हथियार था। बाकी लोगो ने ने लात, मुक्के, घुसो से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे मेरे ललाट,पीठ में चोट लगी। संजय की सर और दाहिने हाथ के बगल में चोट लगी ।और पैर पर भी चोट लगी मयंक के दाएं हाथ पर चोट लगी। मेरे भांजे साहिल के दोनों हाथ, पीठ के साथ, पेट पर चोट लगी और हमारे साथ के तीन जने नकुल, किरण और रसिक भाग डर से नीचे जंगल में छुप गए । फिर हमारे साथ मारपीट करने के बाद वह लोग दोनों बाइक लेकर वहां से भाग गए। हम डर के कारण गाड़ी में बैठकर मेहसाणा चले गए। मेरे भांजे साहिल को ज्यादा चोट लगी थी। फिर हम साहिल को लेकर लायंस हॉस्पिटल मेहसाणा गए। जहां पर डॉक्टर ने साहिल को चेक किया और मृत्यु होना बताया। हमारा इलाज भी सरकारी अस्पताल मेहसाणा में करवाया था। जहां पर मेहसाणा अस्पताल में गुजरात पुलिस भी आई थी, हम इलाज के बाद माउंट आबू थाने में आए और हमने रिपोर्ट दर्ज की।

माउंट आबू थाना अधिकारी एवं जांच अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगाभाई पुत्र पन्ना भाई जिला पाटन गुजरात ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसपर पुलिस की ओर से आईपीएस की धारा 126, 115(2), 109(1), 103(1), 190 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामले को दर्ज किया है। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मृतक साहिल के पेट पर चाकू भी लगा हैं। साथ ही पूछताछ में बताया गया कि वहां लड़ाई झगड़े का कुछ लोगों ने वीडियो लिया था जिस पर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करी है कि अगर किसी के पास वीडियो हो तो वह पुलिस को सूचित करें। सुरेश चौधरी ने बताया कि आसपास की सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जांच जा
री है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa