2 दिनों से नक्की व्यापार संग ने अपनी दुकाने अनिश्चितकालीन तक बंध रखकर होकर्स को नक्की लेक पर न बेठने देने के लिये जो मुद्दा उठाया था उस पर जिला कलेक्टर सिरोही सरवन कुमार का अंतिम फेसला आ गया है |
जिला कलेक्टर माउन्ट आबू पहुचे और उन्होने माउन्ट आबू के प्रमुख बाजार नक्की लेक के बंद पर यहां के नक्की व्यापार संस्थान के व्यापारियों पदाधिकारियो के बीच चली करीब 2 धंटे की वार्ता के बाद जिला कलेेक्टर ने निर्णय लिया कि 3 दिन के भीतर जो माउनट आबू के निवासी नहीं है या जिन्होने गौरव पथ पर अतिक्रमण कर रखा है उन सभी को वहां से हटा दिया जायेगा। वे व्यापारियो से इस बात से सहमत हुए कि माउन्ट आबू के चाचा म्यूजियम से नक्की लेक तक इन होकर्स के लगने से यातायात को बाधा पहुच रही है जिससे आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है और व्यापारियो ने जिला कलेक्टर को कहां कि जो माउनट आबू के मूल निवासी है और वे लम्बे समय से काम करते आ रहे है उन्हे इस स्थानके अलावा कही पर भी जगह दी जाती है तो उन्हे कोई आपत्ति नहीं है।
नक्की बाजार आज खुल गया |
कलेक्टर द्वारा किये गये फेसला पर कमेंट कर अपनी राय दीजिये:-