तीन घंटे से ज्यादा देर तक दो दमकल वाहनो सहित पानी के टेंकरो कि मद्द से आग पर पाया काबू
आबूरोड़। शहर के रेलवे डिजल शेड मे अल सुबह इलेक्ट्रीक डिजल रूम मे अचानक आग लग गई। रेलवे प्रशासन द्वारा तुरन्त नगरपालिका दमकल व गेल इण्डिया को सुचना दी गई। मोके पर पहुंची दोनो दमकल वाहनो के साथ एक दर्जन से ज्यादा पानी के टेंकरो कि मद्द से तीन घंटे कि मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। प्रथम दृष्टि के शॉट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है वही रेलवे द्वारा आग लगने के कारणो की जांच कि जा रही है।
शहर के रेलवे के सबसे बडे उद्योग डिजल शेड मे सोमवार कि सुबह 6 बजे के करीब इलेक्ट्रीक डीजल के स्टोर रूम से कर्मचारी डयूटी ऑफ होने के कारण लाईट बंद कर बहार निकल रहा था उसी दोरान उसे स्टोर रूम के पिछले भाग से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। कर्मचारी द्वारा तुरन्त अपने उच्च अधिकारी को सुचना दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिजल शेड उच्च अधिकारी व कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप ले लेने के कारण आबूरोड नगरपालिका व गेल इण्डिया के दमकल वाहन को सुचना दी। मोके पर पहुंची दोनो दमकल वाहनो व अन्य पानी के टेंकरो कि मद्द से रेलवे कर्मचारीयो व दमकल कर्मीयो द्वारा संयुक्त रूप मे आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीबन तीन घंटे से भी ज्यादा समय मे आग पर काबू पाया।
घटना स्थल के विडियो के लिए यहां क्लीक करे
कर्मचारी कि सुचना से टला बढ़ा हादसा
डिजल शेड के जिस इलेक्ट्रीक रूम मे आग लगी उसमे कार्य कर रहे कर्मचारी के कारण बडा हादसा होने से बच गया। कर्मचारी द्वारा रूम मे से धुआ निकलते देख अपने साथीकर्मचारीयो को बहार निकलने का बोला गया साथ ही अपने उच्च अधिकारीयो को सुचना दी अगर सुचना लेट मिलती तो शायद कोई बडी अनहोनी घटित हो सकती थी।
आग मे बडी संख्या मे जले इलेक्ट्रीक उपकरण व मशीने
शॉट सर्किट से लगी आग मे इलेक्ट्रीक रूम मे रखे उपकरण व मशीने जलकर राख हो गई। अधिकारीयो ने बताया कि इस भीषण आग मे लाखो रूपये के इलेक्ट्रीक उपकरण व मशीने जलकर राख हो गई है वही आग मे किसी प्रकार कि कोई जनहानी नही हुई है।
रेलवे कर्मचारीयो ने जान जोखिम मे डाल आग बुझाने का प्रयास किया
डिजल शेड मे कार्यरत अनिल भट्ट ने बताया कि आग कि सुचना मिलते ही हम सभी रेलकर्मी सब काम काज छोड कर तुरन्त मौके पर पहुंची वही जो साथी घर थे वो भी तुरन्त डिजल शेड पहुंचे ओर दमकल कर्मीयो कि आग बुझाने मे मद्द कि। रेल कर्मचारीयो द्वारा अपनी जान को जोखिम मे डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीबन तीन घंटे से ज्यादा देर तक दमकलकर्मीयो व रेलवे कर्मचारीयो कि मद़द से आग पर काबू पाया गया।
शॉट सर्किट से लगी आग
डिजल शेड के अधिकारीयो ने बताया कि प्रथम दृष्टि से देखने पर आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है। डिजल शेड के पिछले भाग मे स्थित इलेक्ट्रीक स्टोर रूम है जहां पर कर्मचारीयो द्वारा इलेक्ट्रीक डिजल के कार्य किये जाते है। स्टोर रूम मे कार्य कर रहे कर्मचारी ने पिछले भाग से धुआ निकलते देख हमे सुचना दी। वही आग लगने की जांच के बाद भी आग लगने के कारणो कि पुष्टि हो पायेगी।
दो दमकल वाहनो व एक दर्जन से ज्यादा पानी के टेंकरो से बुझाई आग
इलेक्ट्रीक रूम मे आग लगने के बाद पहले तो रेल कर्मचारीयो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग के विकराल रूप लेने के बाद मोके पर पहुंची नगर पालिका व गेल इण्डिया के दमकल वाहनो के साथ एक दर्जन से ज्यादा पानी के टेंकरो कि मद्द से आग पर काबू पाया गया।
लईक अहमद | आबूरोड़