माउंट आबू | आज दिनांक 03-04-2019 की मध्यरात्रि में माउंट आबू की एक दूकान में लगी भिसन आग, फायर ब्रिगेड की नाकामी के कारण आग बढती चली गयी और देखते ही देखते दूकान लाखो के नुक्सान के साथ काले मलबे में तब्दील हो गई |
माना जा रहा है की शोर्ट सर्किट के कारण मध्य रात्रि करीब 12:15 बजे दिलशाद प्रोविज़न जो की बैंक ऑफ़ बरोडा के निकट है उसमे से अचानक आग धधंकने लगी | मौके पर मौजूद लोगो ने फायर ब्रिगेड को आनन् फानन में बुलवाया जो की कई देर तक बस घटना को तमाशबिन बने देखती रही और तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जोकि अंत में कुछ मिनट के चले फायर ब्रिगेड से न भुज पायी |
प्रशाशन से किसी भी तरह की मदद न मिलने के बाद वहा मौजूद आबू के युवाओ ने आग पर नियंत्रण पाने का बेडा उठाया पहले तो आस पास की दुकाने से पानी की बाल्टियो से आग भुजाने की कोशिश की गई लेकिन उससे विकराल रूप ले चुकी आग पर कोई असर नहि हुआ |
अंत में मंगवाए गए स्थानीय पानी के टेंकर एवं सी.आर.पी.एफ फायर ब्रिगेड के पाइप को लेके वहा मौजूद आबू के युवा शमीर, शेंकी, यश शर्मा, सनी, भंवर,दाउद, आबूटाइम्स चीफ संजय, रोहित, प्रदीप आदि वहा मौजूद अनेको आबू वासियों ने मिलकर लगातार पानी के टैंकर की मदद से लगभग आग को काबू में कर लिया जिसके पश्चात अंत में एयर फाॅर्स के फायर ब्रिगेड से आग को बिलकुल शांत कर दिया गया |
घटना के करीब एक घंटे बाद वहा एस.डी.एम डॉ रविन्द्र गोस्वामी, नगर पालिका चेयरमेन सुरेश थिंगर पहुंचे जिन पर जनता ने आपदा प्रभंदन की नाकामी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया वहा पुलिस बल भी ज्यादा कुछ नहीं बस जो लोग आग भुजा रहे थे उन्हें ही घटना स्थल से हटाने की कोशिश करती रही |
घटना के दौरान उजागर हुई प्रशाशन की आपदा प्रभंदन तैयारिया तार तार हो गई, और अब यह अनिवार्य हो गया है की जनता अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रशासन से सवाल करे व मौजूदा संसाधन का अवलोकन करे |