सिरोही | जहा कल जलोर में 3 नए कोरोना संक्रमण के मरीज़ सामने आये तो वही ग्रीन जोन सिरोही में भी कोरोना मरीज़ ने दस्तक देदी, खबरों के अनुसार सिरोही जिले में नवा खेडा गाँव से पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसकी जानकारी सी.एम.एच.ओ डॉ. राजेश कुमार द्वारा दी गई है |
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया की गत 2 तारीख को निज़ी बस के माध्यम से अहमदाबाद से जिले में वापस आया था प्रवासी जिसका सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है | सुरक्षा के चलते कलेक्टर व एसपी ने तुरंत प्रभाव से गाँव का दौरा कर उसे पूरी तरह से सिल कर पुलिस तैनात कर दी एवं मीडिया तक उस इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गई है एवं मरीज़ को हस्पताल के पॉजिटिव आइसोलेसन वार्ड में आगे के उपचार के लिए आइसोलेट किया गया है साथ ही प्रवासी की ट्रेवल हिस्ट्री के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है |
लॉकडाउन 3.0 के पश्चात ग्रीन जोन जिलो में लौटे प्रवासियों के आने से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है, जहा कल तक सिरोही जिले से सटे सभी जिले कोरोना संक्रमित थे एवं सिरोही में एक भी पॉजिटिव नहीं था वही आज की रिपोर्ट ने सिरोही को भी कोरोना संक्रम से अछुता न छोड़ा |