पिंडवाडा | पिछले तिन दिनों से जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहा था तो वही चौथे दिन भी यह सिलसिला नहीं थमा, आज पिंडवाडा के खाकरवाड़ा गाँव से जिले का चौथा कोरोना पॉजिटिव सामने आया है | बताया जा रहा है पाया गया पॉजिटिव मुंबई से कुछ दिनों पहले राजस्थान लौटा था |
सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत पश्चात एसडीएम दुदाराम चौधरी के आदेश पर उस इलाके में कर्फ्यू लगाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कांटेक्ट ट्रेसिंग व ट्रेवल हिस्ट्री के जिरए संपर्क में आये लोगो को कोरेनटिन करने की प्रक्रिया में जुट गए है | सिरोही जिले में अब तक कुल 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है |
कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुछ इस प्रकार रही जिले वासियो की प्रतिक्रिया:-
– लोगो का कहना है रेड जोन प्रवासियों को आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी तो वही लौटे प्रवासियों का मानना है संकट में घर ही नज़र आता है |
– घर में ही कोरेनटिन किये गए प्रवासी पिछले दिनों बाहर घूमते दिखाई दिए है जिसके चलते लोगो का मानना है की रेड जोन प्रवासियों को घर की बजाय कोरेनटिन सेंटर में ही भेजना चाहिया था |
– वही लौटे प्रवासियों के पश्चात सैंपल टेस्ट की मांग बढती नज़र आ रही है सभी का मानना जितने ज्यादा हो सके लोगो के सैंपल टेस्ट होने चाहिए |
– प्रशासन द्वारा प्रावधान दिया गया है की अगर रेड जोन कोरेनटिन व्यक्ति बाहर घूमते नज़र आये तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाए ताकि उन पर कार्यवाही हो सके |
दिन के 2:00 बजे तक की राजस्थान से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट
– अब सिरोही के कोरोना सैंपल की जांच पाली में ही होगी अतः इससे रिपोर्ट में तेज़ी आएगी, पहले जोधपुर भेजे जाते थे सैंपल | विधायक संयम लोढ़ा ने चिकित्सा मंत्री से बात कर जान प्रक्रिया को किया तेज़ |
– वही पिछले दिनों पॉजिटिव पाई गई आबूरोड की महिला व सिरोही नवाखेडा के पुरुष के सभी परिवार वालो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है |