माउंट आबू | देर रात करीब 4 बजे माउंट आबू चढ़ने वाले कुछ लोगो ने टोल टैक्स पर कार्यरत विरेन जोशी को छिपबेरी के निकट आग लगने की सुचना दी, जिस पर विरेन ने हमें (आबूटाइम्स) संपर्क किया, विरेन से प्राप्त सुचना पर राजेश जी फारेस्ट डिपार्टमेंट से संपर्क किया गया |
राजेश बिश्नोई ने अवगत कराया की मौके पर फारेस्ट रेंजर नरेंदर चौधरी ने मौके पर मौजूद करीब 40 लेबर के साथ आग भुजाने का कार्य शुरू कर दिया है खबर प्रकाशित होने तक जो की करीब 5:30 प्रातः है आग पर काबू पाने के प्रयास तेज़ कर दिए गए है व उम्मीद जताई जा रही है की आग पर पूरी तरह जल्द ही काबू पा लिया जायेगा |
पिछले वर्ष भी मार्च में लगी थी आग
बात करे पिछले वर्ष 2017 की तो उस वर्ष में भी करीब 15 मार्च 2017 को आबू की पहाड़िया धधक उठी थी और आग लगने के कारणों पर अठखेलिया लगाई जा रही थी, इस वर्ष फिर आग ने उसी माह दस्तक दी है उम्मीद है इस वर्ष आग का मुख्य कारण पता चल सके ताकि आने वाले वर्षो में आबू की पहाड़िया युही आग की लपटों में आकर अपना सौंदर्य न खोती रहे |