सी.आई.टी महाविधालय के संस्थापक स्व. श्री ज्ञानचन्द जी गांधी की छठी पून्य तिथी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरूआत काॅलेज प्रांगण में स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा श्रद्वांजली देकर हुई। काॅलेज निदेशक श्री तेजस शाह ने मय स्टाफ श्रद्वा सुमन अर्पित कियें।
इसके पश्चात् विधार्थियों एवं स्टाफ ने अपनी-अपनी टीम सहित निकटवर्ती मदिरों में अनाज दान किये। राजकीय अस्पताल में रोगियों एवं उनके सम्बंधियों को फल वितरित किये गये।
रेल्वे स्टेशन पर फल वितरण के साथ-साथ जरूरतमंदों को गर्मी से बचने हेतु जूते चप्पलों का भी दान किया गया। तपति गर्मी से पक्षियों को कुछ राहत देने के लिये शहर भर में विभिन्न स्थानों पर विधार्थियों ने स्वयं परिन्डे लटकायें। इन कार्यो से सी आई टी फील्स संस्था अपने संस्थापक स्व0 श्री ज्ञानचन्द जी गांधी की समाज सेवी गतिविधियों को जीवन्त रखने में प्रयासरत हैं।