माउंट आबू | प्रकर्ति से भरा पूरा राजस्थान का इकलोता पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू अपने आप में प्रकर्ति की नायब झांकी है, और इसी झांकी की एक झलक अब आपको आबू में आघमन करते ही दिखेगी, जी हाँ माउंट आबू टोल नाके पर एक बहुत सुन्दर फाउंटेन का निर्माण किया गया है, बहता पानी और रंग बिरंगी लाइट आने वाले पर्यटकों को लुभाने लगी है, और वह फाउंटेन के साथ फोटोग्राफी करने का रोमांच उठा रहा है |
इतना ही नहीं रोड के दोनों तरफ लोहे के बड़े बड़े स्टैंड बनाये गए है जिसमे तरह तरह के फूल, पोधो के गमले रखे गए है, पहली बार माउंट आबू आने वाले पर्यटकों में काफी उत्सुकता होती है, माउंट आबू नाना कारणों से महशूर है जैसे की 33 करोड़ देवी, देवताओ का निवास स्थान, एडवेंचर, हनीमून पॉइंट, वन्य जीवन आदि और जब पर्यटक आबू में परवेश करते है तो यह झांकी मानो उनके रोंगटे खड़े कर देती है, जो पर्यटक दूसरी बार आबू आ रहे है जब उन्होंने यह नयी नवेली झांकी देखि तो मानो उनके मन में आबू के प्रति एक नयी उमंग दोड पड़ी |
ऐसे हुआ निर्माण
आबू प्रवेश करते ही सबसे पहले इस झांकी को बनाने का था इरादा: एस.डी.एम अरविन्द पोसवाल
आबू के सोंदार्य्करण करने के लिए आने वाले प्रोजेक्ट
ब्रह्माकुमारी के जिम्मे इस झांकी का रख रखाव
For more related and other photos of mount abu, abu road, sirohi like our official page click here