आबूरोड में विशाल निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायता शिविर : नारायण सेवा संस्थान, 28/11/2014


| November 27, 2014 |  

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन, सिरोही के सौजन्य से तथा लॉयन्स क्लब आबूरोड अरावली के सहयोग से नारायण सेवा संस्थान (http://www.narayanseva.org)दिनाक 28 नवम्बर 2014 को प्रातः 9:00 बजे से अग्रवाल विष्णु धर्मशाला आबूरोड, सिरोही में निःशक्तजनो हेतु शिविर आयोजित कर रहा है।
शिविर सेवाएं :
• शिविर में पोलियो विकलांगों की निःशुल्क जाँच की जाएगी।
• शिविर में आने वाले रोगियों को निःशुल्क ट्राई साईकल, व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर एवं श्रवण यंत्र वितरित किये जाएंगे।
• ऑपरेशन चयनित रोगियों को निश्चित दिनांक अनुसार उदयपुर ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन किये जाएंगे।
• शिविर में आने वाले सभी भाई-बहिनों से निवेदन हैं कि अपना आय प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी अवश्य लावें, उन्ही को उपकरण दिए जाएंगे।
• यदि विशेष योग्यजन के पास प्रमाण पत्र नही है तो विकलांगता दर्शाते हुए पांच फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड फोटो कॉपी साथ लाये।
Contact Details:
+91-294-6622222, 96494-99999, 94147-36763, Narayan Seva Sansthan

nss-1

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa