नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर कल (9/1/2016), अधिकारीयो ने लिया जायजा : आबुरोड़


| January 8, 2016 |  

चौदहवां नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर आज, शिविर की तैयारीया पूर्ण, अधिकारीयो ने लिया जायजा
आबूरोड। महावीर इन्टरनेशल आबूरोड द्वारा चौदहवां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज। शिविर कि तेयारीयां पूर्ण। व्यवस्थाओ को लेकर जिला चिकित्सा अधिकरी व महावीर के सदस्यो ने लिया जायजा। मरीजो के वार्ड व आपरेशन थेयटर का लिया जायजा।

महावीर इंटरनेशनल, आदर्श क्रेडिट सोसायटी, चितरंजन मोबाईल सर्जिकल युनिट उदयपुर व गलोबल अस्पताल व जिला प्रशासन के सहयोग से निशुल्क शल्य चिकित्सा के सहयोग से दस दिवसीय विशाल नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 9 जनवरी, 2016 से आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई है। मरीजो को भर्ती करने के लिये वार्ड, आपरेशन थेयटर,सहित अन्य जांच कैन्द्र पूर्ण रूप से तैयार हो चुके है। शिविर का शुभारंभ शनिवार को सुबह 10 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया होगी, समारोह के अध्यक्ष आदर्श क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश मोदी होगे वही विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर वी सरवन कुमार,उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पोषवाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील परमार होगे।

महावीर अन्टरनेशल के अध्यक्ष अवनेश जैन व शिविर प्रभारी पी.सी.बाफना ने बताया सामान्य शल्य चिकित्सा एवं नैत्र शल्य चिकित्सा सम्बन्धी ऑपरेशन किये जायेंगे। शिविर में प्रथम दो दिन 9 एवं 10 जनवरी को रोगियों की जॉच व भर्ती की जायेगी। शिविर के सफल संचालन हेतु संस्था ने विभिन्न कमेटिया गठित की है व सभी कमेटीया अपनी-अपनी तैयारीया कर रही है। शिविर स्थल पर रोगियो का अस्थायी अस्पताल की तैयारीया भी जोरो पर है। शिविर में जितने भी ऑपरेशन व उपचार पूर्णतया नि:शुल्क होंगे।
यह होगे उपचार

शिविर संयोजक दिपेश मरडिया ने जानकारी देते हुये बताया कि शिविर में हर्निया, अपेन्डिक्स, मस्सा, भगन्दर, पथरी गांठे, फिस्टूला, स्त्रीरोग, बच्चेदानी व अन्य ऑपरेशन, ऑखो की जॉच आदि सभी बिमारियों का ऑपरेशन कर निदान किया जायेगा। शिविर में एक्स-रे, इ.सी.जी., खून व अन्य जॉच की सुविधा, स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारी एवं बहिरंग रोगियों ओ.पी.डी.की जॉच कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा। जिन रोगियो को शिविर में भर्ती कर उपचार किया जायेगा, उनके व एक परिचायक के रहने, खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। ऑखो के ऑपरेशन ग्लोबल हॉस्पिटल में किये जायेंगे। उन्ही रोगियों को भर्ती किया जायेगा, जिनका इस शिविर में ऑपरेशन करना संभव है। सम्पूर्ण ऑपरेशन व उपचार अति अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा आधुनिक तकनीक से किया जायेगा।

सर्दी के बचाव के पुर्ण व्यवस्था
इन्टरनेशल के अध्यक्ष अवनेश जैन ने बताया कि प्रदेश मे पढ रही कडाके की ठंड को देखते हुुए शिविर मे आने वाले रोगियो के लिये सर्दी से बचाव के पुख्ता इंतेजाम किये गये है। वाटर पूर्फ टेन्ट के साथ ओढने के लिये गर्म कम्बलो कि वयवस्था कि गई ळै वही ओपरेशन कराने वाले मरीजो के लिये अन्दर हॉल मे गर्म हिटर के साथ रूम तैयार किया गया है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa