देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण
राजकीय महाविद्यालय सिरोही में सोमवार को राज्य सरकार की छात्रवृति योजना के अन्तर्गत महत्वकांशी देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा उदय सिंह मीणा ने की। इस समारेाह में महाविद्यालय की विशेष पिछडा वर्ग की दो छात्राऐ जिसमे पिंकी बंजारा पुत्री गोवद्र्वन लाल बंजारा प्रथम वर्ष कला तथा प्रियंका देवासी पुत्री टीकमाराम देवासी प्रथम वर्ष कला को प्राचार्य के द्वारा स्कूटी का रजिस्टे्रशन जीवन बीमा प्रमाण पत्र एवं स्कूटी की चाबी सौंपी ।
इस मौके पर प्राचार्य ने राज्य सरकार के देवनाराण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्राओं को केन्द्र व राज्य सरकार की ऐसी महत्वकांशी योजना एवं छात्रवृतियों का भरपूर सद्पयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपनी बेटियो को इस प्रकार आगे उन्नति करने के लिए अवसर प्रदान करे ताकि वें अपने देश,समाज तथा परिवार का नाम रौशन कर सके। इस मौके पर व्याख्यातागण, छात्रसंघ अध्यक्ष नारणाराम चौधरी, मंत्रालयिक कर्मचारीगण, मीडियाकर्मी एवं अभिभावक आदि मौजूद थे।
समारोह का संचालन देवनारायण स्कूटी विरण के सदस्य डॉ सुमेर सिंह ने किया तथ आगन्तु सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही