07/04/2015 सिरोही, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील कुमार परमार ने नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र से खाद्य सुरक्षा खेत से प्लेट तक थीम पर आधारित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में नर्सिंग प्रशिक्षण कार्मिकों ने शहर में खाद्य सुरक्षा का संदेश दिया। ओरल हैल्थ प्रोग्राम के अन्तर्गत चिकित्सा केन्द्रों में गले, दांत, मुुंह, नाक की सफाई के लिए जागरूक किया गया एवं जांच की गई।
विद्युत चौपाल
विद्युत वितरण निगम की ओर से आज जावाल, नितोड़ा, वीरवाड़ा, जोगापुरा, कैलाशनगर, मेर मांडवाड़ा,आवल, मकावल एवं मगरी वाड़ा के नागरिकों की विद्युत आपूर्ति आदि से संम्बधित समस्याओं को चौपाल में सुना गया।
अधीक्षण अभियंता के.एल. मेघवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक वराड़ा, सरूपगंज, सिरोही रोड, पोसालिया, मांडाणी, मडिया, खारा, मलावा व मंडार के विद्युत सब स्टेशन्स पर आयोजित विद्युत चौपाल में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
रात्रि चौपाल
आगामी 11 अप्रेल को आबूरोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मावल, 17 अप्रेल को रेवदर की मारोल तथा 20 अप्रेल को सिरोही पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मडिया में रात्रि चौपाल आयोजित की जायेंगी।
जिला कलटर वी.सरवन कुमार ने पेयजल विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा व अन्य जन के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन अधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि, वे रात्रि चौपाल में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें, जानें और मौके पर ही निराकरण करें।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 20 को
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परस रामपुरिया 20 अप्रेल को प्रात: 11 बजे जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक ग्रामीण विकास (प्रकोष्ठ) के सभागार में लेंगी।
बैठक में वर्ष 2015 -16 की कार्य योजना का अनुमोदन, जिला परिषद की निजी आय, वनाधिकार समिति, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, परिवहन रसद विभाग सहित विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिये जायेंगे।