पुलिस थाना आबूपवर्त की बडी कार्यवाही, जुआ खेलते 05 जुआरियो को गिरफ्तार कर 93200/- रूपये का जुआ तथा जुआ आशियाय सामग्री की जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना द्वारा जुआ सट्टा व वाछिंत, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी आबुपर्वत श्री प्रवीण कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी आबूपर्वत श्री अचलसिंह (आर.पी.एस) के निर्देशन में दिनांक 04.10.2020 को अलसुबह माफिक मुखबिर ईतला मिली कि कुम्हारवाड़ा आबपू र्वत मे गुडलक कोटेज के नाम की होटल में ताश के पत्तों पर रूपये का दाव लगाकर 04-05 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जिस पर श्री देवाराम उनि मय जाब्ता गुडलक कोटेज के नाम की होटल कुम्हारवाड़ा रेड़ आबूपर्वत में दबिश दी गई तो कमरा नं. 106 में ताश के पत्तो पर रूपये का दाव लगाकर 05 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे |
जिस पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से जुआ सामग्री ताश के पत्ते व 93200/- रूपये जुआ आशियाय सामग्री मिली। तथा अभियूक्तों
के कब्जे से 05 मोबाइल भी जब्त किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1) राेहित भाई पुत्र रणछोडदास जाति पटले उम्र 58 वर्ष पेशा खेती निवासी मेहसाणा गुजरात।
2) प्रकाशभाई पुत्र मनजी भाई जाति पटेल उम्र 40 वर्ष पेशा हीरा कारीगर निवासी अहमदाबाद गुजरात।
3) विपुल कुमार पुत्र चिमनलाल जाति पटले उम्र 30 वर्ष पेशा प्राईवेट नौकरी निवासी मेहसाणा गुजरात।
4) हर्षद भाई पुत्र मंगलदास जाति पटेल उम्र 48 वर्ष पेशा व्यापारी निवासी अहमदाबाद गुजरात।
5) रमेश भाई पुत्र विट्ठलदास जाति पटले उम्र 53 वर्ष पेशा खेती निवासी महेसाणा गुजरात।
इस कार्गयवाही के लिए गठित पुलिस टीमः-
1) देवाराम, पारस कुमार, दलाराम, खीयांराम, विक्रम भारती, गणेश नारायण थाना आबूपर्वत
जहा लगातार जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना द्वारा चलाये जा रहे विशेष आभियान में लगातार आपराधियो की धर पकड़ की जा रही है तो वही आम लोगो को भी पुलिस की मदद के लिए आगे आकर अपने आस पास हो रहे अपराध की सुचना देनी चाहिये जिससे की अपराधियो के मन में डर पैदा हो और जुर्म कम हो सके |