सी.आई.टी महाविधालय में गांधी-शास्त्री जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कोलेज की स्वंयसेवी संस्था सी.आई.टी फील्स ने एक नकनीकि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की मुख्य थीम थी ’’तकनीक द्वारा गांवों का विकास’’। इस थीम पर विधार्थियों ने डॉक्यूमेन्ट्री, लघु फिल्म एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी सोच प्रस्तुत किया।
छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पिजीयों विधुत प्रभाव से बिजली की प्राप्ति एवं एर्डोनो द्वारा प्रचलित सिचाई के बारे में बताया। इसके पश्चात् प्राचार्य डॉ0 लोगानाथन एवं निदेशक श्री तेजस शाह ने अभिव्यक्ति मैले, जयपुर में गये विजेता विधार्थियों का अभिनन्दन किया। सी0आई0टी0 कोलेज छात्र-संघ सदस्योें ने खेल महोत्सव लक्ष्य 2016-17 के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत किया। अंत में तकनीकि प्रतियोगिता के विजेता संजय अग्रवाल एवं उप विजेता प्रविण एवं कनिष्क को पुरस्कार प्रदान किए गयें।