आबूरोड, 2 अक्टूबर। सेंट जाॅन्स स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यर्पण तथा दीप प्रज्जवलन से हुई। इस अवसर पर अनेक प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कक्षा पांचवी के छात्राओं ने कविता पाठ किया, गोकुल कार्तिक व सिया शर्मा द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया । गांधी जी के बचपन की कई झलकियाॅं को विधार्थियों द्वारा दर्शाया गया जो बच्चों पर अपनी अमिट छाप छोड गई ।
प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रेरणादायक एकांकी प्रस्तुत की गई । कक्षा 7वीं की छात्रा जोशिता व अलीना ने गांधी का जीवन दर्शन प्रस्तुत किया तथा कुलदीप राठौड ने जोशवर्द्धक गीत से देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया । भ्रष्टाचार मिटाने का आह्वान नन्हें कलाकारों द्वारा सराहनीय रहा । ध्रुविता मानी व ख्याल बंसल ने मनमोहल नृत्य प्रस्तुत किए । अंत में प्राचार्या उमाश्याम ने कार्यक्रम को सराहा तथा अपने जीवन को कलमबद्ध करने का आह्वान किया तथा गांधी जी के आदर्शाें पर चलने का आग्रह किया ।