सेंट जाॅन्स स्कूल में मनाया गणपति महोत्सव
आबूरोड, 29 अगस्त । सेंट जाॅन्स स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति महोत्सव प्रारम्भ हुआ इस अवसर पर प्रथम पुज्य श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा को सेंट जाॅन्स प्रांगण के मण्डप में स्थापित किया गया जहाॅ प्रतिदिन प्रातः दोपहर एवम साॅय श्री गणेश जी की वंदना की जाती है एवम जहाॅ पर बाल, किशोर, युवा व प्रौढ़ सभी श्री गणेश जी के आगे नतमस्तक होकर, प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण आनन्द के साथ गणेश महोत्सव मना रहे हैं, आज विधिवत रूप से श्री गजानन जी महाराजा को विसर्जित किया गया ।
सेंट जाॅन्स स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया
आबूरोड, 29 अगस्त। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमा श्याम ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस धुमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में स्व. मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रार्थना सभा में बच्चों द्वारा स्व. मेजर ध्यानचंद जी की उपलब्धियों व जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके बारे में सभी को अवगत कराया । विद्यालय प्राचार्या ने पिछले वर्ष तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन
करने वाले खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों के विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया गया, बच्चों व शिक्षकों के लिए क्रिकेट, फुटबाॅल, वाॅलीबाल, थ्रो बाॅल और कक्षा कक्ष प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।