आबूरोड, 29 सितम्बर । सेंट जाॅन्स स्कूल में नवरात्रि व दशहरे के शुभ अवसर पर ’गरबा रास’ का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के कक्षा एल. के. जी. से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने, रंग-बिरंगे पोषाक धारण कर अत्यंत हर्षोल्लास से गरबा नृत्य में भाग लिया ।
इस अवसर पर प्राचार्या उमाश्याम जी ने माँ नवदुर्गा की पूजा-विधान से स्तुति की साथ ही आरती, भजन, दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात् आरकेस्ट्रा की धून पर छात्रों के दल ने ’गरबा नृत्य’ प्रारम्भ हुआ जिसके लिए फूलों से रंगोली सजाकर रास केंद्र बनाए गए थे, जहाँ छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग समूहों में जमकर ’गरबा नृत्य’ की प्रस्तुति दी। नृत्य-गीत व उमंग-उत्साह में झूमते सेंट जाॅन्स स्कूल में भारत की धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक संुदरता मुखर हो उठी, समस्त विद्यालय प्रांगण में गरबा नृत्य की ऐसी धूम मची की पुरा वातावरण भाव-विभोर हो उठा, तत्पश्चात प्राचार्या उमाश्याम जी व निदेशक के. ए. श्याम कुमार जी ने नवरात्रि व दशहरे के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं दी।