आप सभी को सहर्ष सूचित किया जाता है की संतवृन्द द्वारा देश में 53वीं शक्ति पीठ ( सुरभी गौ पीठ ) की स्थापना के लिए सिरोही जिले के केशुआ ( नन्द गाँव ) का चयन किया है।
इस पावन अनुष्ठान के लिए गाँव – गाँव से गौ पूजन कर गैया मैया की चरण रज का संकलन कर नन्द गाँव भिजवाया जाना है।
आबू पर्वत नगरी की तपोभूमि (जिसकी आधार शीला गौ माता नंदिनी के द्वारा रखी गयी है) पर यह पुनित कार्य 19 नवम्बर 2015 को गोपाष्टमी तिथि में रखा गया है।
आप सभी से निवेदन है की धर्म कार्य में सहयोग देकर धर्म लाभ लेवें।
कार्यक्रम
दिनाक 19/11/2015 गुरूवार गोपाष्टमी तिथि।
कलशयात्रा : टैक्सी स्टैंड से पोलो ग्राउंड मुख्य बाज़ार होते हुए।
समय प्रातः 09.00 बजे।
गौ पूजन तथा संत उपाख्यान : पोलो मैदान में।
प्रातः 11.00 बजे से
निवेदक
समस्त गौ रज संकलन महोत्सव समिति
गो ग्राम समिति।
संपर्क सूत्र: 99293 81117
आबू पर्वत