राष्ट्रिय गौ रक्षक दल के तत्वाधान मे गौ रक्षको ने दी समाधि।।
आबूरोड के तरतोली गांव मे एक वानर (बंदर) के केट्रेन की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी, सुचना मिलने पर राष्ट्रिय गौ रक्षक दल के पदाधिकारियो व कार्यकर्ता मोके पर पहुछे, एवं मौजूद गांव के लोग के साथ, गौ रक्षक दल ने तरतोली मे हनुमान जी मन्दिर के पास इस वानर को समाधि दी।
कई बार देखा गया है जानवर सड़क किनारे मृत पड़े रहते है और हम मुहं बिगड़ कर आगे बढ़ जाते है, और वह मृत जीव युही सड़क किनारे पड़ा रहता है जब तक की अगले दिन नगर पालिका के कर्मचारी उसे उठाकर न हटाये, माना की हम इतने बड़े दिल के नहीं की मृत जानवरों को खुद उठाकर समाधी दे लेकिन हम सिर्फ एक फोन कॉल करके पशु प्रेमी दल को सूचना तो दे ही सकते है, जिससे की उस मृत पशु के शारीर को सड़क किनारे सड़ना न पड़े |
गौ रक्षा दल का मूल उद्देश्य है गौ माता की रक्षा एवं लोगो को गौ माता की रक्षा के लिए जागरूक करना, लेकिन आबूरोड के गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओ का द्वारा एक वानर को विधि अनुसार समाधी देना हम सभी के लिए पशुओ के प्रति अपने कर्तव्यों का एक सशक्त उदहारण है |