6 दिसम्बर को विशाल सभा शपथ ग्रहण समारोह व गौ रक्षक जागरूक रैली


| December 4, 2015 |  

गाय हमारी माता

भारतवासी कहें गर्व से, गाय हमारी माता है.
सभ्य हुआ जैसे ही मानव, गौमाता को अपनाया.
साथ लिए घुमा जंगल में, दूध दही मक्खन खाया.
साथ आज भी गौमाता का, सबको बहुत सुहाता है.

गाय पालती है माता सा, अपना नेह लुटाती है.
खाकर रूखा सूखा चारा, मीठा दूध पिलाती है.
कामधेनु बन पूरी करती, जग की सब अभिलाषा है.

इसकी दिव्य अलौकिक काया, ऋषियों-मुनियों को भायी.
गुरु वशिष्ठ से विश्वामित्रा तक, काम सभी के यह आई.
भवसागर को पार कराती, यह पौराणिक गाथा है.

गाय बन चुकी है सदियों से, भारत की पहचान देखिए.
पूज रहे सब भारतवासी, गौमता की शान देखिए.
साथ गाय का मानव मन में, नव देवत्व जगाता है.
– डॉ. परशुराम शुक्ला

गौ माता की रक्षा अब हम सब का परम कर्त्तव्य है जिस का दूध पीकर हम बड़े हुए है उस गौ माता को आज हमारी आवश्यकता है, माता का दर्जा प्राप्त गौ माता कुछ पैसो के लिए बेदर्दी से काटी जा रही है, हम सब को मिलकर माता की रक्षा के लिए आगे आना होगा, बहुत हुआ माता पर झुल्म अब इसे रोकना होगा |

आबूरोड में 6 दिसम्बर (शौर्य दिवस) को विशाल सभा, शपथ ग्रहण समारोह व गौ रक्षक जागरूक रैली का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे अन्तर्रष्ट्रीय कलाकार हमीरा राम रायकासोनल रायका द्वारा भजन प्रस्तुति दी जायेगी ।

श्री मान स्वामी श्याम जी महाराज(राष्ट्रिय अध्यक्ष), जिन्दल जी(प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) व अनिल जी(प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान) इस विशाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे |

विभिन्न कार्यक्रम का विवरण:
– चेक पोस्ट से सुबह 11 बजे विशाल वाहन रेली के साथ महाराज जी का नगर में प्रवेश ।
– वाहन रेली मानपुर स्तिथ चमत्कारी हनुमान जी मंदिर तक जायेगी |
– यही पर विशाल सभा का आयोजन रखा गया है, जिसमे स्वामी जी भाषण देंगे |
– अन्तर्रष्ट्रीय कलाकार हमीरा राम रायका व सोनल रायका द्वारा भजन प्रस्तुति ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa