आबूरोड। हजरत गैबन शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैय का उर्स मुबारक चादर कि रस्म के साथ आगाज हुआ। अकिदतमंदो ने पेश की चादर शरीफ। सलातोसलाम के साथ बाबा की बारगाह मे मांगी दुआंएं।
लुनियापुरा पुल के समीप हजरत गैबन शाह बाबा रहमतुल्लाह अल्ैाह के सालाना उर्र्स मनाया गया। दरगाह कमेटी के हैदर खांन व हनीफ बेलिम ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी बाबा का उर्स बडी शानो शोकत के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को सवेरे कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया जिसमे शहर व आसपास के अकिदमंदो ने कुराने पाक कि तिलावत की उसके बाद खीर का प्रसाद वितरण किया गया। साम को लुनियापुरा से जुलुस के रूप मे बाबा कि बारगाह मे चादर शरीफ पेश कि गई, सलातो सलाम के साथ जुलुस लुनियापुरा से बाबा की दरगाह पर पहुँचा जहां पर अकितमंदो द्वारा नाते रसूल के साथ बाबा कि मजार को गुसल दिया गया उसके बाद चादर पेश कर अमनो शुकुन के लिये दुआये मंगफिरत कि गई। इस अवरसर पर हनीफ बेलिम, हेदर खान, अब्दुल मजीद,फजल खां, मोलाना मुजिबुर्रहमान,हमदम अली,मोहम्मद फकीर, सलीम खान पठान, लईक अहमद, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, अमजद रंगरेज सहित अकिदतमंद मोजुद रहे।
आज होगा लंगर व कवाली का आयोजन
उर्स के मुबारक मौके पर शुक्रवार की दोपहर मे सर्वधर्म लंगर का आयोजन किया जायेगा उसके बाद रात्री को इस्लामिया स्कूल परिसर में मुम्बई फराीद शोला व अहमदाबाद के रफीक वारसी द्वारा कवाली का शानदार मुकाबल आयोजित होगा।
फोटो – 3,4 एबीआर