13/12/2015 आबू रोड. रेल स्टेशन, आबूरोड दौरे पर आये जनरल मेनेजर अनिल सिंघल के स्वागत समारोह में कई चीज़े देखने को मिल्ली, जी एम् का हुआ भव्य स्वागत, नाटिका प्रस्तुति, जी एम् पुरस्कार पाने के लिए विभाग की चतुराई, अपनी गलती को छुपाने के लिए आम जन को जी एम् से मिलने न देने की कोसिस, और भी बहुत कुछ हुआ पढ़े पूरी खबर |
रेलवे इंजीनियर डिपाटरमेन्ट मे कार्य करते हुये 26.10.2010 मे छगन पुत्र प्रभु की मृत्यु हो गई थी, रेलवे नियम के अनुसार मृत कर्मचारी की पत्नी या बच्चो को नौकरी मिलती है लेकिन रेल अधिकारीयो कि अनदेखी के कारण परिवार मे से किसी को भी नौकरी नही मिली छगन की पत्नी पिछले 5 सालो से रेलवे अधिकारीयो के चक्क्र काट रही है लेकिन अभी तक उसे कोई न्याय नही मिला |
शुक्रवार को आबूरोड दौरे पर आये जनरल मेनेजर अनिल सिंघल से मिलने यह आई तो रेल अधिकारीयो ने उसे वहां से भगा दिया इस पूरे घटना क्रम को प्रेस द्वारा हर पल कि फोटो खिची गई इसे देखते हुये अघिकारी वहां से भाग छूटे लेकिन जीएम अपने कोच् मे सवार हो गये लेकिन उस ओरत व उसके बच्चो ने हिम्मत नही हारी ओर 6जीएम के कोच कि खिडकी पर अपने हाथो से थपथपाया, जब चलती ट्रेन से जीएम ने देखा तो ट्रेन रूकवाकर उस ओरत से मिले ओर उसकी पूरी बात सुनी, इसको लेकर उन्हेाने अधिकारीयो को कहा कि आप क्यो नही मिलने दे रहे।
रेल सेफटी को लेकर रेलवे चालको द्वारा एक नुक्कड नाटिका का मंचन किया गया, जिसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा से जुडी बातो को नाटक के द्वारा बड़ी अच्छी तरह से समजाया गया |
स्वाईन फलू का कहर पूरे देश मे बरपा है , इसने अपनी काल के ग्रास मे कई मासूमो को ले लिया है, इसके बचाव के लिये कैन्द्र सरकार से लेकर राज सरकार तक कई अभियान चलाकर इसे रोकने के साथ इसके उपाचार संबधी कार्य कर रही है लेकिल शक्रवार को रेलवे के जनरल मेनेजर अनिल सिंघल के आबूरोड आगमन पर नजारा कुछ ओर ही था, रेलवे चिवकित्सा विभाग ने जीएम के सामने अपने आपको बेहतरीन साबित करने के लिये ओर जीएम अवार्ड पाने के लिये स्टेषन के बहार एक स्वाईन फलू केम्प लगाया ओर जीएम के हाथो फिता कटवाकर उसका शिलान्यास करवाया 9.30 बजे हुआ उद्घाटन ओर जीएम के जाते ही 10.30 पर केम्प समेट लिया गया, रेलवे के इस रुक को देखकर आम जन आश्चर्यचकित रह गये |
पालिका चेयरमैन अश्विन गर्ग जी एम् को समस्याओ से अवगत कराते हुए |
News and Pic Courtesy: Laieq Ahmed, Abu Road.
Edited By: Er. Sanjay