ट्रेन से परिवार सहित आबूरोड़ रेलवे स्टैशन पर पहुंचे महामहिम, पुष्प गुच्छ देकर की अगवानी


| May 22, 2022 |  

kalraj mishra

आबूरोड। राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र ग्रामष्मकालीन प्रवास के लिये रविवार को वाराणसी अहमदाबाद ट्रैन में लगे स्पेशल बोगी से आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जनप्रतिनिधीयो सहित प्रशासनिक अधिकारीयो ने पुष्प गुच्छ देकर की अगुवाई। प्रशासनिक अधिकारीयो व जनप्रतिनिधीयो से की मुलाकात। अधिकारीयो से जानी कोरोना महामारी की प्रगति रिपोर्ट। सडक मार्ग से पहुंचे आबूपर्वत। 30 जून तक करेगे आबूपर्वत राजभवन मे प्रवास। दो घंटे ट्रेन लेट होने से नही हो पाया गार्ड ऑफ़ आनर |

राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र अपने एक महा के ग्रीष्मकलीन प्रवास को लेकर रविवार को ट्रैन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। राज्यपाल का रेलवे स्टेशन पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जोधपुर संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता , रेंज आईजी पी रामजी, डीआईजी, सिरोही जिला कलेक्टर डाक्टर भंवरलाल, सिरोही पुलिस अधिक्षक धमेन्द्र सिंह,पालिकाध्यक्ष मगन दान चरण ने पुष्प गुच्छ देकर अगवानी की। राज्यपाल ने उसके बाद अधिकारीयो से ओपचारिक मुलाकात मे प्रशासनिक स्थिति की जानकारी ली। उसके बाद राज्यपाल ने पत्रकारो से रूबरू हुये उसके बाद राज्यपाल मिश्र सडक मार्ग से आबूपर्वत के लिये रवाना हुये। राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये थे।

आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत तक सडक के दोनो तरफ पुलिस के जवान तैनात रहे। उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी आबूरोड अरविन्द शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुमार साहू, आबूपर्वत डीप्टी योगेश शर्मा, पालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया, पीडब्लु डी सहायक अभियंता सचिव संचेता, जलदाय विभाग सहायक अभियंता हेमंत गोयल, रूडीप सहायक अभियंता अधिकारी सहित जिले के अधिकारीयो ने व्यवस्थाओ पर डटे रहे।

चप्पे चप्पे पर रही सुरक्षा
राज्यपाल के आगमन को लेकर आबूरोड शहर के साथ आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत राजभवन तक के मार्ग पर माकुल सुरक्षा व्यव्सथा नजर आई। रेलवे स्टेशन से पर राज्यपाल के ट्रैन से उतरने के साथ ही आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत मार्ग को ब्लॉक किया गया। महामहिम के काफिले के निकलने के बाद पुन: रास्ता खोला गया। वही रेलवे स्टेशन पर भी चारो तरफ सुरक्षाकर्मी मुस्तेद नजर आये वही जिले के पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाये हुये थे।

शहरवासीयो ने हाथ जोड किया महामहिम का अभिनन्दन
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के दूसरी बार आबूरोड आगमन को लेकर शहरवासी उनके दिदार के लिये मुख्य रास्ते के दोनो ओर खडे नजर आये जेसे ही राज्यपल का काफिला मुख्य रास्ते से गुजरा दोनो तरफ खडे लोगो ने उनका हाथ जोड कर अभिनन्दन किया वही राज्यपाल ने भी अपने वाहन मे से ही सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa