उत्खन्न टीम ने विद्यार्र्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
आबूरोड। चन्द्रवती उत्खन्न कार्य के दोरान राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यायल सांतपूर के बच्चो द्वारा चन्द्रवती नगरी की सम्यता के बारे मे जानकारी प्राप्त की। स्कूल के शिक्षको द्वारा कक्षा 11वी व 12वी के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को चख्न्द्रवती नगरी का भ्रमण करवाया गया। उत्खन्न कार्य मे लगे टीम के सदस्यो ने विद्यार्थियो को प्राचीन सम्यता के साथ उत्खन्न के बारे मे जानकारी दी। वही चंद्रावती में उत्खनन के साथ सफाई कार्य जारी रहा। पी-35 ट्रेंच में गहराई में मिले चूल्हे को एक्सपोज करने का कार्य जारी रहा।
शोधार्थी रोहित मेनारिया के अनुसार ट्रेंच पी-35 में 8.40 मीटर गहराई में उत्खनन के दौरान चूल्हे को एक्सपोज किया जा रहा है। मिट्टी कोयले के सेम्पल लिए गए है। इनकी कार्बन डेटिंग की जाएगी। सांतपुर विद्यालयों से विद्यार्थियों के दल ने चंद्रावती का अवलोकन किया। शोधार्थी मेनारिया ने विद्यार्थिकों को तत्कालीन लोगों की जीवन शैली आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रोफेसर जीवन खरकवाल, उत्खनन अधीक्षक व उत्खनन प्रभारी केपीसिंह ने वॉच टॉवरों के पीछे सर्वे किया।वरिष्ठ प्रारुपकार रजनीकांत वर्मा, पॉटरी सहायक जगदीश, शोधार्थी कल्पेश कनौजिया, स्वाति जैन, अभिषेक जैन, जगदीश, प्रवीण, पूर्वा व राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली की रीया चटर्जी व श्रमिक उत्खनन कार्य में जुटे रहे।