वार्षिकोत्सव मे रंगारंग कार्यक्रमो की दी प्रस्तुति
आबूरोड। आज सभी परिजन अपने बच्चो को अला दर्जे की शिक्षा के लिये प्राईवेट स्कूलो मे दाखिला दिलवा रहे है, लेकिन जो भी आईपीएस व आरएएस बनता है वो सरकारी स्कूलो से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे ही बनते है, सरकारी स्कूलो मे शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा हे लेकिन हम अपने आपको समाज मे ऊंचा दिखाने के लिये हम प्राईवेट स्कूलो का सहारा ले रहे है,। उक्त विचार राजकिय माध्यमिक विद्यालय चन्द्रवती स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथी महावीर इन्टरनेशनल के अन्र्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहे। देर सांय तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्कूली बच्चो द्वारा देश भक्ति सहित रंगारंग कार्य क्रमो की प्रस्तुति दी।
राजकिय माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्स का स्थानिय सरपंच लीलादेवी व मुख्य अतिथी सुरेश कोठारी की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथीयो को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वार्षिकोत्सव सांसकृतिक कार्यक्रमो मे स्कूली बच्चो द्वारा देश भक्ति गीतो व नाटको के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया। छात्राओ द्वारा राजस्थानी घूमर, गुजराती गरबा व रॉक स्टार गीतो पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब दाद बटोरी। 2015 मे शिक्षा क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय आये बच्चो को प्रमाध पत्र व पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रधान हर्ष वर्धन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्थानिय वार्ड पंच डूंगरसिंह देवडा, प्रताप सिंह, कमलेश अग्रवाल, थगवान अग्रवाल, ब्लॉक समन्वयक विरैन्द त्रिवेदी, सुनिल कुमार, ओमप्रकाश, योगिता वर्धन,संजय कुमार सहित ग्रामवासी मोजूद रहे।
सरकारी शिक्षा विरोध निती के खिलाफ दिया ज्ञापन
आबूरोड। राजस्थान शिक्षक संध प्रगतिशील के प्रदेश महामंत्री वरूण गौतम व प्रदेश सचिव यशवन्त भारद्वाज के नेतृत्व में शिक्षको के प्रतिनिधी मण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आबूरोड आगमन पर उनसे मुलाकत कर सरकार शिक्षा निती विरोध के खिलाफ ज्ञापन देकर इसके खिलाफ विधान सभा मे आजाव उठाने की मांग की। शिक्षक के प्रदेश महामंत्री वरूण गौतम ने ज्ञापन के माध्यम से अवज्ञत करवाया की स्कूलो के बेतुके एकीकरण एवं तबादलो मे हुये बेसुमार भ्रष्टाचार तथा वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सरकारी आदेशो की निरन्तर अवहेलना का दोर जारी है, सरकार की इस निति के कारण बच्चो का भविष्य अंधकार मे जा रहा है वार्षिक परीक्षा सर पर है लेकिन शिक्षको के स्थान्तरणो के कारण किसी भी विषयो मे कोर्स पूरा नही हो पा रहा है, सरकार की इस शिक्षा विरोध निति का सबसे ज्यादा नुकसान सरकारी स्कूलो मे पढ रहे विद्यार्थीयो को भुगतना पड रहा है। संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से शिक्षा निति सुधार मे प्रयास करने का आग्रह किया व इस बारे मे विधान सभा मे प्रशन करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमृत वैष्णव, जिला मंत्री प्रवीण लोधा, महिला मंत्री पूर्णीमा परिहार, कोषाध्यक्ष कुलप्रकाश गौतम, उम्मेद राणा, सुनील मीणा, रूपाराम, गणेश गर्गश् कमल किशोर सहित शिक्ष मोजूद रहे।