शंकरलाल रेबारी सहित 2 बालिकाओ ने जिला मेरिट मे बनाया स्थान, शंकरलाल बारोट तीसरे, डिंकी भाटी पांचवा व भागयश्री दसवे स्थान पर रही
आबूरोड। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारवी कला वर्ग का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणामो नें आबूरोड तहसील के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय किवरली के छात्र शंकर सिंह रेबारी ने जिला मेरिट मे तीसरा स्थान प्राप्त किया वही शहर कि वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कि छात्रा डिंकी भाटी ने पांचवा व भागयश्री कहार ने दसवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
जिला मेरिट मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आमथला निवासी छात्र ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनो सहित अपने माता पिता को दिया है। शंकर के पिता भेराराम मजदूरी करते है वही उसकी माता बबली देवी भी मजदूरी करती है, गरीब परिवार मे जन्मे शकंरलाल शुरू से ही पढ़ाई मे अच्छे अंक प्राप्त करता आया है। शकंर सिंह ने बताया कि वह स्कूल से आने के बाद अपने माता पिता घरेलू कार्य मे हाथ बटाता था उसके बाद वह 4 से 5 घंटे प्रतिदीन पढ़ाई करता था। शंकर लाल ने बताया कि वह आईएस बनना चाहता है। शंकरलाल कि मेरिट मे खबर आने के बाद गांव के लोगो ने उसका माला पहनाकर उसको बधाईयां दी।
वही शहर कि वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान मोतीलाल आर्य ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वही विद्यालय कि दो बालिकाओ ने जिला मेरिट मे स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है। प्रधान ने बताया कि विद्यालय मे 23 छात्राओ ने प्रथम श्रेणी, 22 ने द्वितीय व 1 छात्रा पे तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी उत्र्तीण छात्राओ को बधाई देते हुये शिक्षको का आभार व्यक्त किया।
आबूटाइम्स की ओर से सभी को हार्दिक बधाई, एवं जो इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन न कर सके वे निराश न हो ओर महनत कर अगली कक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारे, क्यूंकि हारा वही जो लड़ा नहीं |