माउंट आबू | कल दिनांक 21/10/2017 को दिन में करीब 3 बजे GJ-11-X-0811 गाडी ने नो एंट्री में एंट्री कर स्वागत होटल के बहार खड़ी 7 कार और एक बाइक को टक्कर मारी और फिर दीवार में बस भिड़ा दी, टक्कर इतनी तेज़ थी की चपेट में आई 7 कारो के कांच व बोनट चकनाचूर हो गए और दीवार से सटी खड़ी एक बाइक को भी भारी नुक्सान हुआ |
गौरतलब है इस खतरनाक एक्सीडेंट की चपेट में कोई जान हानि नहीं हुई, दुर्घटना के समय वहा कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते पर्यटक व आबू वासी किसीको कुछ नहीं हुआ लेकिन बस में बेठे कुछ मुसाफिरों को बस की दीवार में टक्कर लगने से हलकी चौटे आई जिनका इलाज़ ग्लोबल हॉस्पिटल में कराया गया |
क्या रहा हादसे का कारण
वहा मौजूद लोगो ने बताया की हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से भाग गया और माना जा रहा है की बस के ब्रेक फ़ैल होने के कारण चालक ने बस को स्वागत की तरफ दीवार में ठोक दिया|
नो एंट्री में कैसे हुई एंट्री
शंकरमठ से होटल स्वागत की तरफ भारी वाहन का प्रवेश निषेध किया गया था जिसके चलते वहा बेरीगेट लगाकर बेनर भी लगाया गया था लेकिन उसके बावजूद बस यहा प्रवेश कैसे कर गई और जब हमने इस पर वहा मौजूद पुलिसकर्मी से वजह जान्ना चाही तो उनका कहना था कुछ चुनिन्दा वाहन आने दिए जाते है शायद यह उसी में से एक था |
मिलेगा मुआवजा
मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर से जब हमने घटना की मुआवजे की बात की तो उन्होंने आस्वस्थ कराया की मामला की जांच होगी व सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को मुआवजा दिलाया जायेगा |
अनूप वासवानी, होटल स्वागत ने पर्यटकों की सहायता
घटना की चपेट में आई पर्यटको की गाडिया को देख पर्यटक अपना आपा खो बेठे जिस पर अनूप वासवानी ने अपने स्टाफ के साथ लोगो को सान्तवना देते हुए दूसरी सहायता मुहिया कराइ |