सेंट जॉन्स स्कूल में ’गुरू पूर्णिमा’ पर दी बच्चों ने सौगात
आबूरोड, 27 जुलाई । सेंट जॉन्स स्कूल, आबूरोड में परम्परागत उत्सव ’गुरू पूर्णिमा’ पर्व मनाया गया। इस अवसर पर आज विद्यालय में टोपाज सदन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने गुरू महिमा बताते हुए, सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर, मुंह मीठा करवाकर एवं कलम प्रदान करके उनका सम्मान किया गया । इसके साथ – साथ एक ज्ञानवर्धक नाटिका ’समय के साथ विद्यार्थियों का बदलता व्यवहार’ भी प्रस्तुत की गई ।
इसका आयोजन सदन की संचालिका अध्यापिका चंद्रकांता जैन एवं सुधा चक्रवर्ती की देखरेख में किया गया । इसी कड़ी में कक्षा के.जी. से तीसरी के छात्रों के द्वारा “श्री गुरूवे नमः” शब्द की श्रृंखला बनाई गई तथा गुरूओं ने इन नन्हें बच्चों को आशीर्वाद दिया ।
तीन लोक नव खंड में गुरू से बड़ा ना कोई
करता करे ना कर सके गुरू करे सो होई !!
गुरूब्रह्म गुरूविष्णुः गुरूदेवो महेश्वरः,
गुरू साक्षत परं ब्रम्ह तस्मै श्री गुरूवे नमः ।।
इस अवसर पर संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार व प्राचार्या उमाश्याम श्याम ने सभी को गुरू पुर्णिमा पर बधाई देते हुए बच्चों की हौसला अफजाही की ।