भारत में अमन चेन व भाईचारा हमेसा रहे बरकरार- सुरेश सिंदल
आबूरोड। पूरे विश्व मे हमारा देश अमन चेन भाई चारे के साथ कौमी एकता का संदेश देने के लिये पहचाना जाता है, हम भारतवासी हर धर्म को बराबर का दिल से आदर करते है, एक दूसरे के सुख दुख मे काम आते है, ओर अल्लाह से दुआ करते है की हमेसा इसी तरह हमारा प्यार कायम रहे। उक्त विचार मुस्लिम वक्फ कमेटी द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियो के स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुये पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहे। हाजीयो का कमेटी व समाज के लोगो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।
मुस्लिम वक्फ कमेटी द्वारा इस्लामिया स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर इस वर्ष हज पर जाने वाले हज यात्रियो का स्वागत किया गया। इस्लामिया स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, सदर सलीम खान व शहर के प्रमुख लोगो की उपस्थिति में इनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने हज यात्रियो से आग्रह किया कि वे देश में अमन चैन खुशहाली की दुआं करे। इस अवसर पर हज यात्रा को जाने वाले आबूरोड महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अंशारूल हक मोहम्मद शरीफ, नूर मोहम्मद, बाबूभाई रंगरेज, बदरूद्दीन जाजम व इनके परिजनो का माला व शॉल उढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम वक्फ कमेटी के संरक्षक कदीर कुरैशी, हाजी जहूर, नायब सदर आजाद कायमखानी, गरीब मोहम्मद, हनीफ बेलीम, रूस्तम भाई, हाजी आबिद अली, अख्तर अली बोहरा, लईक अहमद, समीम जाजम, इब्राहीम मनियार, रहीस कुरैशी, शौकत भाई नागौरी, सलीम भाई घौसी, हेदर अली, लाल मोहम्मद, मेहमूद खान, हबीब खान पठान, फिरोज खान, जावेद कुरैशी, पूर्व सदर इब्राहीम भाई, दिलावर खान, रफीक पठान, मोहम्मद जुनेद आदिल, अब्दुल रहमान, हबीब खां घोसी, फारूक खां घोसी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।