आबूरोड़ | हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया हनुमान मंदिर, आक्रोषित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, एएसपी, सीओ सहित चार पुलिस कर्मी चोटिल, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, 2 दर्जन से अधिक को लिया हिरासत में।
आबूरोड, सातपुर में बुधवार को तालाब की पाल पर बने मंदिर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिर व तालाब पर बने अन्य अतिक्रमण को हटाया गया। सुबह 6 बजे से पुलिस का भारी जाब्ता सातपुर पंहुचा जंहा एडीएम कालूराम खौड के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस व प्रशासन की भारी मौजूदगी के बीच लोग लगातार नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से समझाइश कर रहे थे।
जैसे जैसे समय गुजरता गया लोगों की भीड़ मौके पर जमा होती रही। मौके पर पहुंचे भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने प्रशासन से हनुमान जी की मूर्ति को अन्य मंदिर में शिफ्ट करने को कहा जिसपर पुलिस प्रशासन की टीम ने मूर्ति को निकाल सातपुर के अन्य मंदिर में शिफ्ट की।
मौके पर जेसीबी की मदद से मंदिर को तोड़ा वही तालाब की जद में आ रहे अन्य अतिक्रमण को भी मौके से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान आबूरोड – सातपुर मार्ग पर लोग जाम लगाकर बैठें रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर बाद भाजपा व हिन्दू संगठनों के नेताओं ने मंदिर तोड़े जाने के विरोध में साकेंतिक रूप से गिरफ्तारी दी।
पर स्थानीय लोग सड़क पर जमे रहे। पुलिस ने लोगों से समझाइश की पर लोग नहीं माने तो पुलिस ने सड़क पर बैठें लोगों को उठाया और अपने घर जाने को कहा आक्रोषित लोग जैसे ही गलियों में गए तो गलियों में जाकर पथराव शुरू कर दिया पथराव में एएसपी देवाराम चौधरी के नाक पर चोट लगी वही माउंट आबू सीओ योगेश शर्मा के मुँह पर चोट लगी साथ ही अन्य 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
लोगों के पथराव के बाद पुलिस ने मौके पर हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज किया गलियों में जाकर पुलिस ने पथराव करने वाले करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। मौके पर कुछ देर के लिए बने तनाव के बाद पुलिस ने शांति स्थापित की। वही इस दौरान पुलिस कार्रवाई का विरोध करने आए भाजपा नेता अरुण परसरामपुरिया पर भी पुलिस ने लाठिया भांजी। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर डॉ भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और मौके पर घटना के बारे में जानकारी लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे जंहा उन्होंने घायल पुलिस अधिकारियो और पुलिसकर्मियों कर बारे में जानकारी ली।