भामाशाह स्वास्थ्य योजना मे बेहतर कार्य के लिये मिला अवार्ड
आबूरोड। राज्य सरकार की भामाशाह योजना में विशिष्ठ कार्य करने पर राज्य सरकार के चीफ एक्ज्यूकेटिव ऑफीसर, स्टेट हेल्थ एशोरेंस ऐजेंसी नवीन जैन आईएएस ने निजी चिकित्सालयों में भामाशाह स्वास्थ्य योजना के तहत आबूरोड शहर के हार्दिक चिकित्सालय को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र देकर सराहा। एक वर्ष से भी कम समय मे 450 से ज्यादा योजना के तहत किये आपरेशन, सिरोही जिले मे अग्रणी स्थान पर रहा।
मुख्यमंत्री कि प्रदेश के गरीब जनता को चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहतर सुविधा के लिये शुरू कि गई भामाशाह स्वास्थ्य योजना शुरू कि गई जिसके अन्र्तगत प्रदेश के जरूरतमंद गरीब लोगो को चिकित्सा कि बेहतर सुविधा मुहिया करवाने का प्रयत्न किया गया। इस योजना के तहत सरकारी चिकित्सालयो के साथ साथ निजी चिकित्सालयो मे भी यी सुविधा प्रारम्भ कि गई। सिरोही जिले के आबूरोड शहर मे भी सभी निजी चिकित्सालयो मे इस योजना को शुरू किया गया। भामाशाह स्वास्थ्य योजना के तहत आबूरोड के हार्दिक हॉस्पीटल ने एक साल से भी कम समय मे इस योजना के तहत 450 से ज्यादा औपरेशन करके सिरोही जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हास्पीटल के चिकित्सक एच.एम.केला ने बताया कि हमारा यह क्षेत्र पूरा आदिवारी क्षेत्र है जहां कि गरीब जनता को कई प्रकार कि बिमारीयां है लेकिन आर्थिक स्थिती से कमजोर होने के कारण वह अपना उपचार नही करवा पा रहे थे, प्रदेश सरकार कि इस योजना से क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिली है, इस योजना के तहत अभी तक 450 से अधिक ऑपरेशन करने पर इस हॉस्पीटल को जिले का सबसे अच्छा हॉस्पीटल बताया। उन्होने अन्य चिकित्सालयों को भी इससे प्रेरणा लेने को कहां कि एवं चिकित्सालयों के सभी चिकित्सको को आमजन की सेवा के लिए मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए आशा प्रकट की।
परिवार कल्याण योजना मे भी रहे अव्वल
हार्दिक चिकित्सालय ने राज्य सरकार की परिवार कल्याण योजना के तहत 500 से अधिक ऑपरेशन किए। परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व लक्ष्यों के अनुरूप राजकीय चिकित्सालयों में परिवार कल्याण के लिए कराए जा रहे ऑपरेशन के साथ इस निजी चिकित्सालय में 500 से अधिक फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन किए गए जो कि जिले मे सरकारी अस्पतलो के साथ निजी चिकित्सालयो मे भी अग्रणी है। डॉ एच.एम. केला ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में बेहत्तर सेवा मिलने के कारण इस चिकित्सालय में 500 से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके है।
पूरी टीम कि प्रशंसा की
हार्दिक हॉस्पीटल के डा.एच.एम.केला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य योजना व राज्य सरकार की परिवार कल्याण योजना के तहत उनके हॉस्पीटल द्वारा जो जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है वो बहुत ही सराहनीय है, उन्होने कहा कि मेरे चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ द्वारा दिन रात एक करके क्षेत्र कि जरूरतमंद लोगो की सेवा कि अगर डॉ. हार्दिक केला,डॉ. स्वाति केला व नर्सिंग स्टाफ का सहयोग नही मिलता तो शायद हम यह उपलब्धि हासिल नही कर पाते । चिकित्सक डॉ. हार्दिक केला व डॉ. स्वाति केला व समस्त स्टाफ की हौंसला अफजाई करने के लिए सीएमएचओ सुशील कुमार, डिप्टी सीएमएचओ कौशल ओहरी व बीसीएमओ गौतम मोरारका का आभार जताया।