माउण्ट आबू | माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड में पिछले 6 मई 2016 से खादी मेला संचालित हैँ । लेकिन इसी खादी मेले में वाली जगह से कुछ ही दूरी पर भारतीय वायु सेना का हैलिकॉप्टर गुरूवार की सुबह 10 बजें के आस पास उतरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हैलिकॉप्टर को पोलो ग्राउण्ड में उतारने की अनुमति नहीं दी गयी थी। लेकिन पोलो मैदान में खादी मेले के पास में यह हैलिकॉप्टर क्यों व किस लिए उतारा गया। इस पर वायु सेना के स्थानीय कमान से कोई भी सैन्य अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तेयार नहीं है।
वहीं पर घटना स्थल पर हैलिकॉप्टर के उतर जाने व पुन: उड़कर चले जाने के बाद में जो इस खादी मेले में आए दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ा । वह किसी आपदा से कम नहीं लग रहा था। मौका स्थल पर उखड़ें टेंट व तम्बू व बखरा हुआ माल सामान,टूटें एवं उखडें हुए टयूबलाइटस के ड़डें व बल्ब समेत पूरा परिदृश्य किसी तुफान के आकर चले जाने की कहानी बयां कर रहा था। जो क वास्तव में न होकर के मात्र वायु सेना के हैलिकॉप्टर के इस मेला स्थल के आस पास में उतरने से हुआ था।
इस घटना के बाद में मेला स्थल पर हुए नुकसान एवं अकारण हुई परेशानियों के लिए सभी व्यापारी एकत्रित होकर के उपखंड़ अधिकारी व नगर पालिका कार्यालय में गए। जहां पर भी उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के बाहर होने व मामले को टालने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया। ऐसे में सभी व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। और वे अपने व्यवसाय व माल सामान को हुए नुकसान कार्यवाही करने का मानस बना रहे है।