हेमंत पाटिल व उनके सहायक रेवाराम के हत्यारे अब पुलिस गिरफ्त में, 24 व 20 वर्ष हत्यारों की उम्र


| December 10, 2015 |   ,

डबल मर्डर का हुआ पर्दाफाश, पुलिस रिमाण्ड पर आरोपी, पूछताछ जारी

माउंट आबू गत सात दिसंम्बर की रात्रि में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के गुत्थी कुछ हद तक पुलिस ने सुलझा ली है, और 24 धंटे में ही पुलिस ने धटना का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है यह जानकारी आज माउंट आबू पुलिस थाने में देते हुए पुलिस अधीक्षक abutimes.comसदींपसिंह चैहान ने पत्रकारों को बताया कि गत सात दिसम्बर को सनसनी खेज दोहरे जधन्य हत्याकाण्ड में सिविल इंजीनियर हेमंत पाटील व उसके सहायक निवासी रेवाराम चैधरी की हत्या के बाद पूरे शहरभर में सनसनी का माहौल था, abutimes.com माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिलस्टेशन है, और ऐसी धटना हो जाना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनोती थी, इस हत्याकाण्ड की जानकारी पुलिस को 8 दिसम्बर को सवेरे मिलते ही थानाप्रभारी साबीर खान तुरन्त मौके पर पहुॅचे तथा धटना क्रम से पुलिस अधीक्षक सदींपसिंह चैहान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीकारीयों को धटना की जानकारी दी।

जिसपर स्वंय चैहान व अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक श्रीमति प्रेरणा शोखावत, पुलिस abutimes.comउपअधीक्षक देवाराम चैधरी मौके पर पहुॅचे। पुलिस अधीक्षक चैहान ने बताया कि मौके पर जिले की एम.ओ.बी शाखा, फोरेसिंक टीम आदि भी आये। धटना स्थल का बारिकी से मुआयना करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अज्ञातabutimes.com आरोपियों की तलाशी कर पकड़ने के लिए विशेष निर्देश दिये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस उपअधीक्षक देवाराम चैधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा धटना स्थल पर मिले साक्ष्यों को तफतीश का केन्द्र बिन्दु मानते हुए विभिन्न लोगों सेabutimes.com तफतीश की।

पंकज कुमार उम्र 24, प्रवीण उम्र 20 ने कबूला आरोप
इस दौरान पुलिस थाना आबूरोड़ शहर के प्रभारी सुमेरसिंह व सत्येन्द्र रतलनु , हेड कांस्टेबल भवानीसिंह, का भी विशेष सहयोग लिया गया। टीम द्वारा दिन-रात सार्थक प्रयास करते हुए इस हत्याकाण्डabutimes.com में लिप्त पंकज कुमार पुत्र हीरालाल जीनगर उम्र 24 साल निवासी अमर नगर सिंरोही एवं प्रवीण पुत्र फुलाराम जाति हीरागर उम्र 20 साल निवासी झुपागाट सिरोही, को हिरासत में लेकर तफतीश की गई। शुरूआती तफतीश में यह दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन आखिरकार इन्होनें सच्चाई उगल दी।

प्रारम्भिंक तफतीश ने इनके द्वारा वारदात लूट के इरादे से करना सामने आया है, इससे पूर्व भी abutimes.comइन्होनें दिनांक 5 दिसम्बर को भी मृतक के धर मारने के इरादे से आये थे। लेकिन वारदात करने का माॅका नहीं मिलने से वापिस लौट गए। इस वारदात का पर्दाफाश करने में थानाप्रभारी आबूरोड़ शहर सुमेरसिंह पुलिस उपनिरीक्षक साबीर खान, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह, बाबूसिंह, हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र रतनु, कास्टेबल अभय सिंह, निरजंनसिंह, भवानी सिंह, कमलेश कुमार, की विशेष भूमिका abutimes.com रही जिनको जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पारितोषिक देने की धोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी प्रारंम्भिक तौर पर यह जाॅच हुई है। अभी पुलिस का गिरफतारी की कार्यवाही पूर्ण की गई है। पुलिस न्यायलाय में आरोपियों को पेश कर इनका रिमाण्ड माॅगेगी, जिसके बाद धटना की पूर्ण जानकारी सामने आ सकेगी।

For instant updates follow us on facebook click here

Advertisement

HAVMOR HAV FUNN “EATERY” @ NAKKI LAKE, MOUNT ABU


[logo-carousel id=havmorfavfun]

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa