पर्वतीय पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में नक्की लेक पर स्थित आयुर्वेद विभाग की भूमि पर भव्य एवं विशाल हर्बल गार्डन को मूर्त रूप देकर के संचालित करने का प्रस्ताव बाबा राम देव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ से स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को प्राप्त हुआ है । इस हर्बल गार्डन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार विविध औषधियों की खेती कर यही से हर्बल व आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को तैयार कर बाजार में उपलब्ध करवाएगा । जिससे अब माउण्ट आबू में योग,पंच कर्म चिकित्सा,समेत हर्बल व आयुर्वेदिक औषधियो के लिए एक प्रकार के मेडिकल टूरिज्म की राह प्रस्तत: होगी । चिकित्साधिकारी अनिल परमार ने इस आशय में पतंजलि योगपीठ से हुए पत्र व्यवहार की कॉपी बैठक में पेश की ।
अब इस कार्य को एक प्रस्ताव के माध्य्म से राज्य सरकार को अनुमति के लिए भेजा जायेगा | अनुमति जल्द मिलने से दक्षिण भारत में अत्यधिक महँगे खर्च पर जाने वाला पर्यटक माउण्ट आबू में काफी कम खर्च में ओर सहजता से अपनी पंच कर्म चिकित्सा करवा पाएगा ।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ओला,आयुर्वेद चिकित्सधिकारी डॉ अनिल परमार,पालिका उपाध्यक्षा अर्चना दवे, पार्षद सुनील आचार्य,मांगीलाल काबरा,समाज सेवी मणि काका, हरी शंकर छीपा समेत अन्य लोग उपस्थित थे । ।