अर्बुदांचल सर्वोदय स्कूल काम्पलेक्स सिरोही’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता 2015, का षुभारंभ एच.जी. इंटरनेषनल स्कूल के मैदान में समारोहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का षुभारंभ स्कूल की प्राचार्या महोदया श्रीमती मंजू सिंह ने पारंपरिक तरीके से ध्वजारोहण व खिलाडि़यों के परिचय के साथ किया। उससे पहले सभी टीमों ने बैंड़ के साथ ध्वज व मंच को सलामी दी। छात्राओं ने सामूहिक स्वागत गान द्वारा मेहमान टीमों का स्वागत किया तथा खिलाडि़यों के उत्साहवर्धन हेतु उद्बोधनगीत व नृत्य भी प्रस्तुत किएा।
खेेल प्र्रभारी सतीष भालोठिया के अनुसार आज खेले गए पहले फुटबाल मैच में एच.जी. इंटरनेषनल स्कूल की टीम ने एक कडे़ मुकाबले में सैंट जोंस सीनियर सेकंडरी स्कूल आबूरोड की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। दूसरे मैच में आदर्ष विद्या मंदिर माउंट आबू, की टीम ने एकतरफा मुकाबले में अजीत विद्या मंदिर षिक्षण संस्थान सिरोही, की टीम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। प्रतियोगिता के बाकी मुकाबले जारी हैं। आज के मैच के रेफरी मनोहर सिंह व सुरेंद्र सुथार रहे।