एच.जी.आई. स्कूल ने बारहवीं बोर्ड में जिले में फिर परचम लहराया, तान्या सैयद ने 98.4 अंक प्राप्त हासिल किए |
एच.जी. इंटरनेशनल स्कूल का बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सिरोही जिले में श्रेष्ठ रहा। स्कूल के प्राचार्य श्री गोपाल कौषिक के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग में गत वर्शों की भाँति शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल का सिरोही जिले में सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम रहा। 142 में से 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
कला वर्ग में- तान्या सैयद 98.4, पृथा रामनानी 97, टीशा लालवानी 96, येशा रबारी 94.2, दिशा खेमानी 93.4, युवराज सिंह देवड़ा 92.8, हर्शिता सिंह चौहान 90.2, अनिरूद्ध
विज्ञान वर्ग में- रोनक बंसल 97.8, वंश सोमरा 94, काव्या गज़्ज़र 93.2, रूद्रनील दत्ता 93, अक्षिता गर्ग 92.6, रिद्म कुमावत 92.6, कार्तिका गर्ग 92, साकेत 91.4, करन कुमार
वाणिज्य वर्ग में- नितिन अग्रवाल 96.6, उमेष गुर्जर 93.4, दिव्या अग्रवाल 93, रूद्रांक्ष बंसल 90.6 आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम
एच.जी. इंटरनेषनल स्कूल का दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम षत-प्रतिषत रहा। स्कूल के प्राचार्य श्री गोपाल कौषिक के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम गत वर्शों की भाँति शत-प्रतिशत रहा है। 93 छात्रों में से 10 छात्रों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस परीक्षा में यशवी जैन 96.5, प्रासुक जैन 94.8, दक्ष पटेल 93.3, नंदिनी सेतिया 93.2, दिक्षिता षर्मा 93, मानव उपाध्याय 92, मेघा शर्मा 91.7, रितुज पटेल 91.2, कमलेंद्र भटनागर 90.5, रिथुजिथ नाडूकांडी 90.3 आदि छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व एवं ख़ुशी की बात है और स्कूल में ख़ुशी का माहौल है।
स्कूल संस्थापक श्री होडल सिंह चौधरी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौधरी, सचिव विजेंद्र सिंह चौधरी, प्राचार्य गोेपाल कौषिक, उप-प्राचार्य वेनिस बेंजाामिन, परीक्षा प्रभारी विषाल जैन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।