संयुक्त सासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुरूप वर्तमान सिरोही जिला पुलिस अधिक्षक पूजा अवाना का स्थानांतरण सी.आई.डी (सी.बी) जयपुर पद पर हुआ है वही पूर्व में जालोर पुलिश अधिक्षक रहे व वर्तमान में सी.आई.डी (सी.बी) जयपुर हिम्मत अभिलाष टांक अब सिरोही जिले का पुलिस अधिक्षक का पदभार संभालेंगे |
पूजा अवाना ने अपने अल्प समय के कार्यभार में भी सिरोही जिले में लगातार अवेध शराब, जुआ आदि जैसे जुर्म में सकती से कार्यवाही करते हुए कई मुजरिमों को सलान्खो के पीछे डाला |