सेंपल भर जांची निर्णाधीन साम्रगी
आबूरोड। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को शहर हाउसिंग बोर्ड एवं मानपुर हाउसिंग बोर्ड निर्माणाधीन मकानों की गुणवत्ता जांचने के साथ निर्माणाधीन मकानों में उपयोग में लिए जा रही सामग्री की जांच कर मौके से निर्माण सामग्री के सेंपल भरें।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जांच दल ने हाउसिंग बोर्ड के मकानों की जांच की टीम में सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता आर एल बंसल अधिशासी अभियंता गुणवत्ता एसएन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ थे। जांच टीम ने आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड में निर्माणाधीन मकानों के उपयोग में ली जा रही निर्माण सामग्री की जांच करने के साथ ही मौके से निर्माण सामग्री के सैंपल जांच के लिये कब्जे में लिए इसके बाद टीम मानपुर हाउसिंग बोर्ड पहुंची जंहा उन्होंने निर्माणाधीन मकानों के गुणवत्ता की पडताल कर संपल एकत्रित किए।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुरोहित ने बताया कि एसीबी को मिली एक शिकायत के बाद आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है। शिकायत में लोगों बताया था कि जो मकान उन्हें दिए गए वह रहने लायक नहीं है एवं जो निर्माण हो रहा है निम्न स्तर का निर्माण है इस पर एसीबी ने टीम गठित कर आज निर्माण सामग्री के सैंपल लिए गए है। पुरोहीत ने बताया कि कि आज दोनों ही स्थानों से निर्माण के उपयोग में लाई जा रही विभिन्न सामग्री के सैंपल लिए जिसमें सीमेंट सरिया बजरी ईद शामिल है। जांच रिपोर्ट शामिल पुलिस द्वारा लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे उसके बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किया नैत्रो का दान
आबूरोड। लायंस क्लब आबूरोड की प्रेरणा पर अपनी पत्नी के निधन के बाद बाबूलाल जैन ने दोनो नैत्रो का दान किया।
लॉयन क्लब आबूरोड के प्रदीप मित्तल ने बताया कि बुधवार को बंगीचा कोलोनी निवासी श्रीमती रतन बेन पत्नी बाबूलाल जैन का निधन हा गया। निधन के बाद लायन्स क्लब के सदस्यो द्वारा उनके परिजनो को नैत्रो के दान के बारे मे अवगत करवाया गया। जिसके बाद उनके पती द्वारा स्व.पत्नी के दोनो नेत्रों का दान किया गया। नैत्रदान सहयोग में जैन के परिवार के सदस्यो के साथ लॉयन क्लब के प्रफुल भारद्वाज, मनीष जैन, सुभाष अग्रवाल सहित ग्लोबल नेत्र हॉस्पिटल आबूरोड की टीम का मोजूद रही।